Home धर्म/ज्योतिष Hanuman Ji: हनुमान जी के इन 12 नामों के जाप से होंगे...

Hanuman Ji: हनुमान जी के इन 12 नामों के जाप से होंगे दुख-संकट दूर, बनेंगे ये सभी काम

Hanuman Ji: हनुमान जी के गुणगान मात्र से आपके सभी बिगड़े काम संवर जाएंगे, आज हम आपको उनके 11 नामों के जप से होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे....चलिए जानते हैं...

Hanuman

Hanuman Ji: हनुमान जी (Hanuman Ji) भगवान राम के सबसे प्यारे दास, इनकी कृपा जिस पर बरस जाएं समझ कि वह हर संकट से बाहर आ जाता हैं उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है। दस दिशाओं और चारों युग में उनका प्रताप इतना है कि हर किसी की मनोकामना पूरी होती है। कोई भी व्यक्ति मंगलवार (Tuesday) को विधि विधान से अगर उनकी पूजा करता है, तो उसके सब बिगड़े काम बन जाते हैं वह हर संकट से अपने भक्त के साथ खड़े होते हैं।

Hanuman Ji: हनुमान चालीसा से बनते हैं ये काम

1. अपने भय पर काबू पाने के लिए प्रतिदिन हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करना चाहिए।

2. मान्यता है कि कलियुग में हनुमान जी की भक्ति ही लोगों को दुख और संकट से बचाने में सक्षम है।

3.मंगलावर को बजरंगबली के 12 नाम का स्मरण करने से न सिर्फ उम्र में वृद्धि होती है बल्कि समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति भी होती है।

4. 12 नामों का निरंतर जाप करने वाले व्यक्ति की हनुमानजी दसों दिशाओं में उनकी रक्षा करते हैं, हमेशा अपने भक्त के साथ रहते हैं।

Hanuman Ji: बजरंगबली के 12 चमत्कारी नाम

1 ॐ हनुमान
2 ॐ अंजनी सुत
3 ॐ वायु पुत्र
4 ॐ महाबल
5 ॐ रामेष्ठ
6 ॐ फाल्गुण सखा
7 ॐ पिंगाक्ष
8 ॐ अमित विक्रम
9 ॐ उदधिक्रमण
10 ॐ सीता शोक विनाशन
11 ॐ लक्ष्मण प्राण दाता
12 ॐ दशग्रीव दर्पहा

12 नामों की अलौकिक महिमा

सुबह-सुबह उनके इन बारह नामों को 11 बार लेने से इंसान दीर्घायु होता है।

अगर आप नहाते हुए नाम लेते हैं तो आपको इष्ट की प्राप्ति होती है।

दोपहर में नाम लेते हैं तो व्यक्ति धनवान होता है और संध्या में नाम लेने से व्यक्ति पारिवारिक सुखों से तृप्त होता है।

और रात को सोते समय नाम लेनेवाले व्यक्ति की शत्रु पर विजय प्राप्त होती है।

Astro Tips : भंडारे में भोजन करने पर जरूर करें ये काम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version