Happy Chhath Puja Wishes Quotes: चार दिवसीय महापर्व छठ का आज तीसरा दिन दिन है। इस दिन शाम में डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देने की मान्यता है। शुक्रवार 17 नवंबर शुरू हुए आस्था के इस महापर्व का का समापन 20 नवंबर सोमवार को होगा। छठ का पावन व्रत सबसे कठिन व्रतों में से है। छठ पूजा के दौरान व्रतियों को 36 घंटों तक का निर्जला व्रत रखना पड़ता है। चार दिन के छठ महापर्व में पहला दिन नहाय-खाय का होता है। जबकि दूसरा दिन खरना, तीसरा दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने का और चौथे दिन उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है।
मान्यता है कि छठ व्रत के प्रताप से जातक रे संतान पर कभी कोई संकट नहीं आता और परिवार में सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है। इस मौके पर लोग विधि-विधान से छठी मैया की पूजा अर्चना करने के साथ-साथ अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को स्पेशल मैसेज और शुभकामना संदेश भेजकर बधाई दे सकते हैं। ऐसे में आप भी इन मैसेज को भेजकर अपनों को बधाई और शुभकामना संदेश दे सकते हैं…
महापर्व छठ का स्पेशल मैसेज और शुभकामना संदेश (Happy Chhath Puja Wishes Quotes)
1. छठी मैया पूरी करें आपकी हर मनोकामना,
दिल से हम दे रहे हैं आपको ये शुभकामना,
हैप्पी छठ पूजा!
Happy Chhath Puja!
2. आप सभी को महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनाएं,
आप सभी पर छठी मइया का आशीर्वाद सदैव बना रहे।
Many Congratulations And Best Wishes to You on the Occasion of Mahaparva Chhath!
3. इस महापर्व छठ पर आपको मिले इच्छा पूर्ति का वरदान,
अगली छठ तक पूरे हों, आपके पूरे सभी अरमान।
Best Wishes to All of You on the Holy Festival of Chhath!
4. छठ पूजा पर छठी मैया की जय हो,
धन-धन समृद्धि से भरा रहे आपका घर,
हर कार्य में विजयी हों आप,
Best Wishes for Chhath Puja!
5. गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर, अन्नानास, नींबू और कद्दू,
बांटे घर-घर लड्डू और प्यार
शुभ छठ पूजा!
6. ठेकुआ लाओ, फल और लड्डू चढ़ाओ
व्रत रखो जी और
छठी मैया के गाओ गुण गाण
Happy Chhath Puja!
7. सात घोड़ों के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर और संसार,
छठ-पूजा बने आपके लिए समृद्धि का त्योहार
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामना और बधाई!
Best Wishes for Chhath Puja!
8. जो हैं जगत के तारणहार
सात घोड़ों हैं जिनकी सवारी
न कभी रुके, न कभी देर करें
ऐसे हैं सूर्य देव हमार
आओ मिलकर करें छठ पूजा पर उनकी करे पूजा
आपको मुबारक हो छठ का ये पावन त्योहार
Best Wishes for Chhath Puja!
9. निसर्ग को वंदन करें,
मन में भरें श्रद्धा, स्नेह और सुमन,
छठ पूजा के पावन अवसर पर,
दिल से एक दुसरे को करें याद
आपको मुराबक हो ये पावन त्योहार!
Best Wishes to You on Chhath Puja!
10. घाट किनारे खड़े हो कर हम करेंगे सूर्य देव को नमन
पूरी हो आपकी हर कामना, दुखों का हो शमन
छठ पूजा की आपको और आपके परिजनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं
Best Wishes to You and Yours on Chhath Puja!
यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2023 : जानें क्या है छठ पूजा की पौराणिक मान्यता, क्यों दिया जाता है सूर्य को अर्घ
11. छठ पूजा आपके जीवन में बनकर आए उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर हमेशा मेहरबान रहें ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
May Chhathi Maiya Bless You!
12. मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली,
आपकीजिंदगी में आए खुशियों की बहार।
मुबारक हो आपको छठ का ये त्योहार!
Happy Chhath Festival to You!
यह भी पढ़ें- Chhath Puja Thekua Recipe: जानें छठ पूजा में ठेकुआ का महत्व और इसे बनाने की विधि
13. हर ओर बिखरी है छठ महापर्व की निराली छटा
छठ का ये पावन त्योहार जीवन में लाता है खुशहाली अपार
आपको मुबारक हो छठ का ये पावन त्योहार!
Best Wishes and Congratulations for Chhath Puja!
14. सदा दूर रहो गम की परछाईयों से आप,
कभी तन्हाइयों से न हो सामना,
पूरा हो आपका हर अरमान और ख्वाब
दिल की गहराइयों से आपके लिए यही है दुआ!
Best Wishes and Congratulations to You on Chhath Puja!
15. भगवान सूर्य का रथ आया है,
आज है मन भावन सुनहरी छठ,
आपको मिले सुख सम्पति अपार,
हमारी छठ की शुभकामनाएं आप करें स्वीकार
छठ पूजा 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
Many Congratulations and Best Wishes to You on Chhath Puja!
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।