Home ट्रेंडिंग Happy Ganesh Chaturthi Quotes & Wishes in Hindi: ‘ओम गं गणपतये नमो...

Happy Ganesh Chaturthi Quotes & Wishes in Hindi: ‘ओम गं गणपतये नमो नमः’, इन शुभकामनाओं को भेजकर करें बप्पा का स्वागत

Happy Ganesh Chaturthi Quotes & Wishes in Hindi: भगवान गणेश विघ्नकर्ता है, सभी देवों के देव माने जाते है। गणेश चतुर्थी पर्वो का पर्व है। इस दिनर लोग बप्पा की धूमधाम से पूजा करते हैं और घर-परिवार में सुख शांति के साथ समृद्धि की कामना करते हैं, आप भी बप्पा के स्वागत में अपनों को यहां से गणेश चतुर्थी पर मैसेज, फोटोज, एसएमएस भेजकर शुभकामनाएं भी दे सकते हैं...

Happy Ganesh Chaturthi Quotes & Wishes in Hindi: भगवान गणेश विघ्नकर्ता है, सभी देवों के देव माने जाते है। गणेश चतुर्थी पर्वो का पर्व है। इस दिनर लोग बप्पा की धूमधाम से पूजा करते हैं और घर-परिवार में सुख शांति के साथ समृद्धि की कामना करते हैं, आप भी बप्पा के स्वागत में अपनों को यहां से गणेश चतुर्थी पर मैसेज, फोटोज, एसएमएस भेजकर शुभकामनाएं भी दे सकते हैं…

1. नए कार्य की शुरुवात अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे !
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई !

2. भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई !

3. रूप बड़ा निराला
गणपति मेरा बड़ा प्यार
जब कभी भी कोई आई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला !
हैप्पी गणेश चतुर्थी !

4. ओम गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धी विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः
गणपति बप्पा मौर्या !
Happy Ganesh Chaturthi 2023 !

5. गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है !
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई !

6. दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

7. लड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी
सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन हारी !
गणेश चतुर्थी की बधाई !

8. ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है !
Happy Ganesh Chaturthi 2023 !

9. आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों मे बस जाते गणपति जी !
Happy Ganesh Chaturthi 2023 !

10. भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

यह भी पढ़े-

 

https://vidhannews.in/astrology/ganesh-chaturthi-shubh-muhurat-tithi-puja-vidhi-puja-mehtava-religion-news-in-hindi-18-09-2023-69387.html

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version