Happy Guru Nanak Jayanti Wishes Messages Quotes: सिख धर्म के संस्थापक और उनके पहले गुरु गुरु नानक जी का आज जन्म दिन मनाया जा रहा है। गुरु नानक जी का जन्म कार्तिक मास के पूर्णिमा तिथि को हुआ था। गुरु नानक देव जी की जयंती को सिख धर्म के अनुयायी गुरु पूरब और प्रकाश पर्व के रुप में भी मनाते हैं। इस मौके पर लोग गुरुद्वारे जाते हैं और मत्था टेकते हैं। इस दिन देश और दुनियाभर के गुरुद्वारों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
साथ ही इस पावन मौके पर लोग अपने रिश्तेदार, परिजनों और दोस्तों गुरु नानक देव जी की जंयती की शुभकामनाएं संदेश भी भेजते हैं। ऐसे में आप भी यहां दिए गए बेहतरीन 21 संदेशों में से कोई भी मैसेज अपने प्रियजनों को भेजकर इस दिन की बधाई और शुभकामना दे सकते हैं।
गुरु नानक जंयती पर 21 बेस्ट शुभकामना संदेश (Happy Guru Nanak Jayanti Wishes Messages Quotes)
1.खालसा रूप है मेरा खास,
खालसे में ही करूंं मैं निवास,
खालसा अकाल पुरख की है फौज,
खालसा मेरा मित्र कहाए,
खालसा दे जन्मदिन दी सब को बधाई…
Khalsa De Birthday Greetings to Everyone…
2. नानक-नानक हरदम करूं,
गुरु को ढूंढती मैं फिरूं,
मुझको दे दो ऐसा आशीष
आंखें जब खोलूं दर्शन तेरा करूं
गुरु नानक जयंती की बधाई!
Congratulations on Guru Nanak Jayanti!
3. सतगुरु सबके काज सवारे,
हम सब के आप रखवारे
सतनाम वाहे गुरु,
वाहे गुरु जी दा खालसा,
वाहे गुरु जी दी फतेह
हैप्पी गुरु पूरब 2023!
Best Wishes on Guru Nanak Jayanti!
4. खुशियां से आपका जनम जनम का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी बात हो.
जीवन में कभी कोई परेशनी आए भी,
तो आपके सर पर गुरु का हाथ हो।
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं!
Happy Guru Purab 2023!
5. वाहे गुरु आपके चरणों में उम्र गुजर जाए
आपके दिए ज्ञान की पूंजी से हमारी झोली भर जाए
Heartiest Congratulations on Prakash Parv!
6. खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता है जैसा
लख-लख बधाई हो आपको
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको
प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई!
Best Wishes on Guru Nanak Jayanti!
7. गुर नानक देव जी के सदकर्म
हमें हमेशा दिखाएंगे राह
वाहे गुरु के ज्ञान से
सबको मिलेगी प्यारी मंजिल
हैप्पी गुरु नानक जयंती 2023!
Best Wishes to You on Guru Nanak Jayanti!
8. इस जग की माया से छूटे मोह मेरा
वाहे गुरु कर दो ऐसी महर कि बस जुबां पर नाम हो तेरा
गुरुनानक जयंती की हार्दिक बधाई!
Hearty Congratulations and Best Wishes on Guru Nanak Jayanti!
9. वाहे गुरु का आशीष बना रहे सदा
बस यही कामना है हमारी
सभी घरों में बनी रहे सदा खुशहाली
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Guru Nanak Jayanti 2023!
Lots of Congratulations and Best Wishes on the Occasion of Guru Parv!
11. जो मांगो वो मिल जाए
गुरु जी आप पर मेहर बरसाए
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
Best Wishes on Guru Nanak Jayanti and Prakash Parv!
12. प्रकाश पर्व आपके जीवन को खुशी की रोशनी से भर दे
आपके परिवार को सभी कष्टों से दूर कर दे
गुरु नानक जयंती व प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
Best Wishes on Guru Nanak Jayanti!
13. नानक नाम जहाज है,
चढ़े सो उतरे पार।
तू ही मेरा राखिया,
तू ही सिरजनहार।
सबनू गुरु पूरब की लख लख बधाइयां!
Best Wishes to Guru Purab!
14. वो नव जीवन देता सबको,
नई शक्ति का संचार करे,
जो झुक जाए उसके आगे, उसका ही उद्धार करें
गुरु पूरब की हार्दिक शुभकानाएं!
Many Congratulations to Sabnu Guru Purab!
15. नानक नाम चड़दी कला,
तेरे भाणे सरवत दा भला
गुरु पूरब की लख लख बधाइयां!
Many Congratulations to Guru Purab!
16. इस जग की माया ने मुझको है घेरा
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा
चारों ओर है जो मेरे दुखों का अंधेरा
तेरे नाम से छंटता जाए
गुरु पर्व की शुभकामनाएं!
Many Congratulations to Guru Purab!
17. चिंता मुक्त होकर कर्म करते रहना चाहिए.
संसार पर जीत पाने ने से पहले अपने विकारों पर विजय पा लें हम
Best Wishes on Guru Nanak Jayanti!
18. तुुझ पर है हमेशा गुरुवर का हाथ
हरदम वो हैं हमारे साथ
सारे बिगड़े बनाएंगे वे काम ।
हप्पी गुरु पूरब !
Hearty Congratulations to Guru Purab, Best Wishes!
19. सतनाम श्री वाहे गुरु,
सब पर सदा अपनी मेहर बनाए रखना।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Guru Purab 2023!
20. वाहेगुरु का आशीष सदा
मिले आपको आज ऐसी कामना है हमारी
Happy Guru Nanak Jayanti!
21. हो लाख-लाख बधाई आपको
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले
खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
Happy Guru Nanak Jayanti 2023!
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।