Happy Tulsi Vivah Wishes Shubhkamnaye: मान्यता के मुताबिक कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को यानी देव उठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा से जागते हैं और इसके अगले दिन यानी कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को भगवान विष्णु के स्वरूप शालीग्राम जी सभी रीति रस्मों के साथ देवी तुलसी से विवाह होता है। हिंदू सनातन धर्म के मुताबिक इस दिन से विवाह समेत सभी शुभ और मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं। इस साल तुलसी विवाह का पवन पर्व 24 नवंबर यानी शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी तुलसी विवाह और पूजा के मौके पर अपने परिजन, रिश्तेदार, दोस्त और करीबियों को तुलसी विवाह की खास और हार्दिक शुभकामना संदेश यहां से भेज सकते हैं…

तुलसी विवाह की अपनों को यहां से भेजें खास और हार्दिक शुभकामना संदेश (Happy Tulsi Vivah Wishes Shubhkamnaye Quotes Messages SMS)
1. करो तुलसी का श्रृंगार
ध्यान करो शालिग्राम का
कहां मिलेगी ऐसी जोड़ी
आओ करो कन्यादान
तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं.
Best Wishes for Tulsi Vivah!
उनकी जोड़ी सजी है
लगन शुरू हुए तुलसी विवाह संग
आओ पिया जल्दी ले के डोली
Hearty Congratulations and Best Wishes for Tulsi Vivah.
जिस घर में यह रहती है
वह है स्वर्ग समान
Hearty Congratulations and Best Wishes to You on Tulsi Vivah.
दीयों का माला होगा दीवार पर
तुलसी मां विराजेंगी हर आंगन में व
पहला विश हमारा होगा आपके लिए
Best Wishes to You on Tulsi Vivah.
जगत में गूंजे जयकारा, आओ मनाएं तुलसी विवाह
विष्णु तुलसी का विवाह रचाएंगे हम
आप भी हों खुशियों में शामिल
Many Congratulations to You on Tulsi Vivah.
खोलें सभी समाधानों के द्वार
कभी ना हो आपको कोई समस्या
यही कामना है हमारी
Hearty Congratulations to You and Your Family on Tulsi Vivah.
आप भी हों इसमें शामिल
हम मिलकर तुलसी विवाह कराएंगे
Hearty Congratulations And Best Wishes to You and Your Family on Tulsi Vivah.
तुलसी के माध्यम से भगवान का आह्वान
सब आएं राष्ट्रहित की कामना करते हुए हम करें ईश्वर का आह्वान
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं
Best Wishes for Tulsi Vivah.
मां तुलसी आपकी हर मनोकामना पूर्ण करें