Home धर्म/ज्योतिष Happy Vishwakarma Puja 2023 Wishes: विश्वकर्मा पूजा की इन स्पेशल मैसेज से...

Happy Vishwakarma Puja 2023 Wishes: विश्वकर्मा पूजा की इन स्पेशल मैसेज से भेजें अपनों को हार्दिक बधाई

Happy Vishwakarma Jayanti 2023 Wishes: इस साल विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर कन्या संक्रांति के दिन है। आप इस मौके पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई संदेश भेज सकते है, आइए जानते हैं...

Happy Vishwakarma Puja 2023 Wishes: इस बार विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर, रविवार को है। इस दिन भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था। इसलिए उनका पूजन किया जाता है। लोग उनसे कारोबार में उन्नति का आशीर्वाद मांगते हैं, आप भी इस (Happy Vishwakarma Jayanti) दिन यहां दिए गए शुभकामना मैसेज भेज कर बधाई दे सकते हैं..

Read:  Vishwakarma Jayanti 2023 Date: इस डेट को होगी विश्‍वकर्मा पूजा, जान लें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्‍व

Happy Vishwakarma Puja 2023 Wishes Images, Quotes, Status

1. जिन्हें कर्म में विश्वास है
विश्वकर्मा जी उनके पास हैं
सदकर्म करते रहते हैं वो पावनधरा पर
शरीर में उनके जब तक अंतिम सांस है
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2023

2. तुम हो विश्व के पालन करता
हमारे हो तुम दुख हरता
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम
हर मुश्किल को दूर करते तुम
हर दुखियारे की विपदा दूर करो
संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2023

3. विश्वकर्मा की करो जयकार
करते सदा सबपर उपकार,
इनकी महिमा सबसे है न्यारी
हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2023

4. ध्यान धर कर प्रभु का सकल सिद्धि मिले
मन से दुविधा दूर हो अपार शक्ति मिले
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2023

5. जय- जय श्री भुवन विश्वकर्मा
कृपा करें श्री गुरुदेव सुधर्मा
श्री अरु विश्वकर्मा माहि
विज्ञानी कहें अंतर नाही
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

6. आप हो संसार के पालन करता,
हमारे हो तुम आप हरता,
हर पल नाम आपका जपते हम,
हर मुश्किल को दूर करते तुम
Happy Vishwakarma Puja

7. धन, वैभव, सुख–शान्ति देना,
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना
संकट से लड़ने की शक्ति देना,
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

8. तुम हो सकल सृष्टि कर्ता,
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता,
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे,
आपके दर्शन को हम भक्त तरसें,
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई

9. जय- जय श्री भुवन विश्वकर्मा
कृपा करें श्री गुरुदेव सुधर्मा
श्री अरु विश्वकर्मा माहि
विज्ञानी कहें अंतर नाही
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

10. धन, वैभव, सुख–शान्ति देना,
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना
संकट से लड़ने की शक्ति देना,
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version