Hariyali Teej: कब है हरियाली तीज? जानें किन कामों को करने से नाराज होती है माता पार्वती

Hariyali Teej: सनातन धर्म में हर तिथि का अपना विशेष महत्व होता है। सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है। मान्यता है कि इन तिथियों पर महिलाएं माता पार्वती से अपने सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं। मान्यता है कि सावन माह में आने वाली तीज विशेष फलदायी होती है। इस माह में विधिपूर्वक पूजा करने से भगवान शिव के साथ माता पार्वती का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है।

आपको बता दें कि इस बार सावन माह में आने वाली हरियाली तीज 7 अगस्त 2024 को पड़ रही है। इस दिन महिलाएं व्रत रखकर माता पार्वती की पूजा करती हैं और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त करती हैं। लेकिन इस दिन गलती से किए गए कुछ काम माता पार्वती और भगवान शिव को नाराज कर सकते हैं। इससे आपके सौभाग्य पर बुरा असर पड़ता है। जानिए हरियाली तीज पर कौन से 7 काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए।

हरियाली तीज पर न करें ये काम

  • मान्यता है कि इस दिन अपने विचारों को शुद्ध रखें. हरियाली तीज के दिन अपने पास नकारात्मक विचार न आने दें। किसी भी तरह का क्रोध न करें।
  • हरियाली तीज के दिन लाल और हरे रंग के वस्त्रों को न पहनने से मां पार्वती नाराज हो जाती हैं।
  • सके साथ ही हरियाली तीज के दिन इस बात का ध्यान रखें कि इस दिन किसी भी तरह से भगवान शिव और मां पार्वती का अपमान न करें।
  • इस दिन किसी अन्य देवी-देवता के सम्मान में भी कमी नहीं करनी चाहिए।
  • अगर आप पहली बार हरियाली तीज का व्रत रख रही हैं तो इस दिन बिना अन्न और जल के रहकर व्रत करें।

यह भी पढ़ें: Dalljiet Kaur Files FIR: दलजीत कौर के साथ हुआ धोखा, पति निखिल पटेल के खिलाफ दर्ज कराई FIR

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles