Vandevi Mandir: फल-फूल नहीं, इस मंदिर में चढ़ाया जाता है गोटा पत्थरों का भोग, दर्शन मात्र से सभी मनोकामनाएं होती हैं पूरी

Vandevi Mandir: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित वन देवी के मंदिर में गोटा पत्थर का भोग लगाया जाता है. देवी मां के दर्शन मात्र से सभी दुख दूर हो जाते हैं.

Vandevi Mandir: भारत में कई ऐसे मंदिर है जो अपनी प्राचीन मान्यताओं के वजह से प्रचलित है. अधिकतर मंदिरों में हम देखते हैं कि मीठे फल या मिठाई का भोग लगता है. लेकिन देश में एक ऐसा मंदिर है जहां देवी को कंकड़ पत्थर अर्पित किया जाता है. जी हां हम वन देवी के मंदिर की बात बता रहे. इस मंदिर में दर्शन मात्र से सभी दुख दूर हो जाते हैं.

जानिए कहां स्थित है वन देवी का मंदिर(Vandevi Mandir)

मां देवी का मंदिर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के पास स्थित है. यहां पर देवी मां को फल फूल और मीठे चीजों का चढ़ावा नहीं बल्कि कंकड़ पत्थर चढ़ाया जाता है. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है.स्थानीय लोगों का कहना है कि खेतों में मिलने वाले गोटा पत्थर देवी मां को अर्पित किया जाता है. यह पत्थर देवी मां को काफी प्रिय है और मान्यता के अनुसार जो भी व्यक्ति ऐसा करता है उसकी सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती है.

Also Read:Dharm Visesh : जानिए क्यों हिंदू धर्म में बेटियों का पैर छूकर लिया जाता है आशीर्वाद? क्या है इसका धार्मिक मान्यता

यहां देवी माँ को नारियल, फूल पूजा सामग्री नहीं चढ़ाया जाता है. यहां मनोकामना पूर्ति के लिए लोग मां को पत्थर का भोग लगाते हैं. पांच गोटा पत्थर का भोग लगाकर लोग माता से मन्नत मांगते हैं. लोग दूर-दूर से माता का दर्शन करने आते हैं और माता भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूरी करती है.

दर्शन मात्र से दूर होते हैं दुख(Vandevi Mandir)

स्थानीय लोगों के अनुसार इस मंदिर में दर्शन मात्र से सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती है. गोटा पत्थर चढ़ाने से माता प्रसन्न होती है और भक्तों की मुरादे पूरी करती है. आप अगर छत्तीसगढ़ जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो वन देवी का मंदिर जरूर जाएं. आज इस देवी मंदिर की मेहता पूरे देश में देखी जाती है.

Also Read:Dharm Visesh: फटे कपड़े पहनने से रुक जाता है घर का बरकत, शुक्र ग्रह होता है कमजोर, जानिए फटे कपड़े पहनने का नुकसान

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles