
Inauspicious sign During Worship: सनातन धर्म में पूजा का बहुत महत्व है। इतना ही नहीं, अगर कुछ अशुभ हो जाए तो हम तुरंत रुककर सोचने लगते हैं कि कहीं आने वाले समय में हमें किसी विपत्ति का सामना तो नहीं करना पड़ेगा। इसी तरह कई बार जल्दबाजी में हाथ से चीजें गिर जाती हैं। माना जाता है कि कई बार देवी-देवता शुभ-अशुभ संकेत देते हैं, जिन्हें पहचान कर व्यक्ति आने वाली परेशानियों के बारे में जान सकता है। ऐसे में आइए जानते है किन चीजों के गिरने पर माना जाता है अशुभ-
हाथ से इन चीजों का गिरना अशुभ
सिंदूर का गिरना
सिंदूर का गिरना शुभ-अशुभ संकेत देता है। यदि पूजा करते समय सिंदूर की डिब्बी हाथ से गिर जाए तो समझ लें कि आने वाले समय में परिवार या पति पर कोई संकट आने वाला है। इसलिए अगर यह गिर जाए तो इसे कभी भी अपने पैरों या झाड़ू से न उठाएं, बल्कि साफ कपड़े से उठाकर डिब्बी में रखें।
प्रसाद का गिरना
कई बार प्रसाद अचानक हाथ से गिर जाता है। इसे भी अपशगुन माना जाता है। इसका मतलब होता है कि व्यक्ति की कोई मनोकामना अधूरी रह गई है। काम में कोई बाधा आने वाली है। ऐसे में आपको प्रसाद उठाकर माथे से लगाना चाहिए। प्रसाद का कभी भी अनादर नहीं करना चाहिए।
मूर्ति या तस्वीर का गिरना
कभी-कभी अचानक से छूने से मूर्ति या तस्वीर टूट जाती है। इसे भी अशुभ माना जाता है। माना जाता है कि ऐसा होने पर परिवार के किसी बड़े सदस्य पर कोई मुसीबत आने वाली है या परिवार के सदस्यों के जीवन में कोई उथल-पुथल होने वाली है। इसलिए अगर मूर्ति टूट जाए तो क्षमा मांगने के बाद इस टूटी हुई तस्वीर या मूर्ति को पानी में विसर्जित कर देना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Yoga For Periods Pain: पीरियड्स में दर्द से राहत पाने के लिए करें ये योगासन, मिलेगा दर्द से राहत
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे