Home धर्म/ज्योतिष Kainchi Dham 60th Foundation Day: कैंची धाम का 60 वां स्थापना दिवस...

Kainchi Dham 60th Foundation Day: कैंची धाम का 60 वां स्थापना दिवस आज, श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब

Kainchi Dham 60th Foundation Day: आज कैंची धाम का 60 वां स्थापना दिवस है और, श्रद्धालुओं का जन सैलाब कल से देखा जा सकता है। बाबा के आशीर्वाद पाने के लिए भक्त दूर-दूर से आए हैं।

Kainchi Dham 60th Foundation Day: आज कैंची धाम का 60 वां स्थापना दिवस है और श्रद्धालुओं बाबा का आशीर्वाद पाने के लिए दूर-दूर से आए हैं। आज सुबह से ही नीब करौरी बाबा के दरबार में लाखों भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। इस बार का कैंची मेला भी बेहद ही शानदार और ऐतिहासिक होने जा रहा है। कैंची मेले के लिए एक दिन पहले शुक्रवार की शाम से ही यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं पहुंच गए है।

2 लाख से भी ज्यादा पहुचें श्रद्धालु

नीम करौरी बाबा के यहां आज सुबह पांच बजे से दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया है। मंदिर समिति के प्रबंधक प्रदीप साह ने मीडिया को बताया है कि बाबा को भोग लगाने के साथ मेला शुरू हो गया है। उनके मुताबिक रात 9 बजे तक मालपुए का प्रसाद बांटा जा रहा है। इस बार 2 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही अभी तक पांच हजार से अधिक लोग प्रसाद लेकर लौट चुके हैं।

श्रद्धालुओं की रहेगी भीड़ 

इस बार का कैंची मेला ऐतिहासिक होने जा रहा है। इसका अंदाजा कैंची मेले से एक दिन पहले शुक्रवार की शाम को यहां पहुंचे 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को देखकर लगाया जा सकता है। मंदिर समिति की ओर से 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को भोजन कराया गया।

सुबह से शाम तक मंदिर में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। बाबा के जयकारों से कैंची धाम गूंज उठा। सारा माहौल भक्तिमय नजर आया और शुक्रवार की शाम को देश के कोने-कोने से पहुंचे 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं वहां पहुच गए और रात भर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version