Karwa Chauth Best Wishes Massages Quotes Shayari : करवा चौथ का पावन पर्व इस साल 20 अक्टूबर 2024 यानी रविवार आज मनाया जा रहा है। करवा चौथ त्योहार हर साल कार्तिक माह कृष्ण पक्ष की चतु्र्थी तिथि को मनाया जाता है। हिंदू धर्म में करवा चौथ सुहागिन महिलाओं के लिए बड़ा महत्व है। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और अपने सुहाग की सलामती के लिए प्रार्थना करती है। इस दिन सुहागन महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना करते हुए 16 श्रृंगार करती हैं। शाम में करवा माता की पूजा और कथा सुनने बाद चंद्रदेव को अर्घ्य देती है। सबसे पहले जानते हैं कि आपके यहां शाम को कितने बजे चांद निकलेगा।
इस त्योहार की तैयारियां महिलाएं कई दिन पहले से ही शुरु कर देती हैं। करवा चौथ पति-पत्नी के रिश्ते को और मजबूत करने वाला त्योहार है। करवा चौथ के पावन मौके पर आप अपने जीवनसाथी, रिश्तेदार और दोस्तों को करवा चौथ की शुभकामना संदेश भेजकर बधाई दे सकते हैं। आइए देखते हैं करवा चौथ के अवसर पर दी जाने वाली कुछ बेहतरीन शुभकामनाएं (Karwa Chauth Best Wishes Massages Quotes Shayari) संदेश…
आपके जीवन में लाए खुशियां हजार,
दुआ है यही हमारी,
आप हर साल मनाएं ये त्योहार,
सदा रहें सलामत आप और आपका परिवार।
Heartiest Congratulations on Karwa Chauth!
हाथों में चूड़ियां खनकती रहें,
पैरों की पायल झनकती रहे,
पिया संग प्रेम की बेला सजती रहे।
Best Wishes for Karwa Chauth!
करवा चौथ पर मन में हों ढेरों खुशियां,
सर्वप्रथम हमारी तरफ से आपको शुभकामनाएं,
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई.
Many Congratulations and Best Wishes for Karwa Chauth!
उसी तरह करवा चौथ का त्योहार लाए,
आपके दांपत्य में प्यार व दुवाओं की रागिनी
Happy Karwa Chauth 2024!
5- हाथों पर मैंने मेहंदी और माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आ जाओ पास मेरे, देख चांद निकल आया है
करवा चौथ की हार्दिक बधाई 2024!
यहां भी पढ़ें- 1 नवंबर से इन 5 राशियों के पति-पत्नी और प्रेमियों के बीच बढ़ेगा प्रेम, यहां जानिए अपना हाल
6- करवा रानी करवा ले, सुघड़ सुहागन करवा ले
अमर बना रहे सुहाग हमारा, मां करवा का खूब रहे आशीर्वाद
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2024!
7- करवा चौथ का यह पावन त्योहार,
भर दे आपका दामन अपार खुशियों से
लीजिए हमारी दुआ कि आपके जीवन में भरा रहे प्यार।
करवा चौथ की बहुत-बहुत बधाई 2024!
साथ लाया है खुशियां हजार ,
देखों सुहागनों को गौर से
करवा चौथ की बधाई!
9- सुख रहे या दुःख हम रहें साथ,
हर पल में भरेंगे प्यार के रंग,
एक जन्म नहीं सातों जन्म,
हम पति-पत्नी बन कर आएंगे।
Many Best Wishes and Congratulations for Karwa Chauth !
यहां भी पढ़ें- करवा चौथ पर शनि का अद्भुत संयोग, इन 3 राशियों की किस्मत लेगी करवट, होगा ये फायदा
10- चेहरा आपका चांद से कम नहीं ,
गर साथ आपका है तो हमें किसी का गम नहीं ,
आप हैं तो हैं जीवन में है खुशियां भरीं
गर दम भी निकल जाए आपकी बाहों में तो कोई गम नहीं
Best Wishes for Karwa Chauth!
11- मेहंदी का रंग हो और गहरा,
आपका सुहाग रहे आबाद हमेशा,
करवाचौथ पर आपकी बढ़ती रहे खुशियों की तादाद।
Happy Karwa Chauth 2024!
यहां भी पढ़ें- Karwa Chauth 2024 : करवा चौथ के दिन इस चमत्कारी चालीसा की करें पाठ, वैवाहिक जीवन में भर जाएगी खुशहाली
12- हमारी ये जोड़ी बनी रहे,
कभी रूठे ना आप और हम,
जनम जनम निभाएंगे एक दूजे का साथ,
हर घड़ी मिलकर बांटेंगे खुशियां साथ
Happy Karwa Chauth !
13- चांद की करके पूजा,
करती हूं पिया आपकी सलामती की दुआ,
मेरी उम्र भी लग जाए आपको,
हर दर्द रहे दूर, आपसे जुदा।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई 2024!
यहां भी पढ़ें- Karwa Chauth 2024 : पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ के दिन माता पार्वती के इन 108 नामों का करेें जप
14- तुझे लग जाए मेरी भी उम्र
काश तेरी सांसे भी बस जाएं मुझमें,
करवाचौथ है कितना सुहाना,
अगर मैं रूठ जाऊं तो पिया तुम मुझे मनाना।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई 2024!
15- भूल से कोई भूल हुई हो तो उसे बस मेरी भूल मान लेना,
पर भूलना सिर्फ मेरी भूल को मुझे न भूल जाना।
Happy Karwa Chauth 2024!