Home धर्म/ज्योतिष Ramayan Story: जानिए कौन थी भगवान श्री राम की बड़ी बहन, क्यों...

Ramayan Story: जानिए कौन थी भगवान श्री राम की बड़ी बहन, क्यों रामायण में नहीं है इनका जिक्र ?

Ramayan Story: भगवान श्री राम की एक बहन थी जिसका नाम शांता था. भगवान श्री राम की बहन हर कार्य में निपुण थी और बेहद खूबसूरत थी.

Ramayan Story
Ramayan Story

Ramayan Story: हिंदू धर्म में कई वेद पुराण और ग्रंथ है. हिंदू धर्म की संस्कृति और विरासत का वर्णन वेद पुराणों में किया गया है. वेद पुराणों में धर्म और धर्म के बारे में बताया गया है. इसके साथ ही रामायण महाभारत जैसे वेदों में कई पौराणिक कथाओं का भी जिक्र किया गया है. रामायण में भगवान राम और राम परिवार के बारे में जिक्र किया गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि भगवान राम की एक बड़ी बहन भी थी जिसका नाम शांता था.

श्री राम की बड़ी बहन का नाम था शांता (Ramayan Story)

राजा दशरथ और रानी कौशल्या की पहली संतान एक पुत्री हुई जिसका नाम शांता रखा गया.सांता भगवान श्री राम की बड़ी बहन थी और वेद पुराणों के अनुसार भगवान श्री राम की बहन सभी कार्यों में दक्ष थे इसके साथ ही साथ बेहद खूबसूरत और बुद्धिमान थी.

कथाओं के अनुसार एक बार रानी कौशल्या की बहन उनसे मिलने आई और उनकी बहन नहीं संतान थी. संतान सुख से वंचित होने के वजह से रानी कौशल्या की बहन और उनके पति हमेशा दुखी रहते थे जिसके बाद राजा दशरथ को उन पर दया आई और उन्होंने अपनी बेटी को उन्हें गोद दे दिया. राजा रोम्पद और वर्षिनी श्री राम की बहन को लेकर अंग देश लौट आए और इसके बाद वह अंग देश की राजकुमारी बन गई.

Also Read: Dharm Visesh: अगस्त में बुध और सूर्य देव की चाल में होगा परिवर्तन, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम

श्रृंगी ऋषि से हुआ विवाह

भगवान श्रीराम की बड़ी बहन शांता का विवाह ऋषि श्रृंग से हुआ था. ऋषि श्रृंग और शांता के विवाह की अनेक कथाएं प्रचलित हैं. शांता के पति ऋषि श्रृंग ने ही राजा दशरथ के यहां पुत्रेष्टि यज्ञ किया था. जिसके फलस्वरूप राजा दशरथ के चार पुत्रों ने जन्म लिया था. मान्यता है कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में ऋषि श्रृंग का मंदिर है जहां ऋषि श्रृंग और राम की बहन शान्ता की पूजा की जाती है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTubeपर फॉलो करें।Vidhan Newsपर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version