Krishna Janmashtami 2024: भाद्रपद महीने में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है।26 अगस्त 2024 को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा और इसको लेकर पूरे देश में धूम देखने को मिल रही है।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आप अगर लड्डू गोपाल की तरह संतान पाना चाहते हैं तो जन्माष्टमी के दिन आपको कुछ खास उपाय करना होगा।हर मां चाहती है कि उसकी संतान भगवान श्री कृष्ण की तरह गुणवान और सुंदर हो और इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय भी करते हैं। आप अगर कृष्ण भगवान की तरह गुणवान बच्चा चाहते हैं तो जन्माष्टमी के दिन जरूर यह उपाय करें।
भगवान श्री कृष्ण की तरह गुणवान संतान प्राप्त करने के लिए करें ये उपाय (Krishna Janmashtami 2024)
यदि आप लड्डू गोपाल की तरह गुणवान और सुंदर बच्चा चाहते हैं तो जन्माष्टमी के दिन इस मंत्र का 108 बार जरूर जाप करें।इस मंत्र को चमत्कारी मंत्र कहा जाता है।
‘सर्वधर्मान् परित्यज्य मामेकं शरणं व्रज।
अहं त्वा सर्वपापेभ्यो मोक्षयिष्यामि मा शुच।।’
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में बुध और गुरु ग्रह कमजोर होते हैं, उन्हें संतान प्राप्ति में दिक्कतें आती हैं। पति पत्नी को जन्माष्टमी के दिन इस मंत्र का जाप करना चाहिए।
ऊं देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते ।
देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:।।
कृष्ण जन्माष्टमी के दिन डाली सहित खीरा घर ले आएं और उससे ही श्रीकृष्ण का जन्म कराएं। इसके बाद पूजा में इस्तेमाल इस खीरे को प्रसाद के रूप में गर्भवती महिला को खिलाएं। इससे गुणवान संतान की प्राप्ति हो सकती है।
लड्डू गोपाल को माखन मिश्री बहुत पसंद है इसलिए आपको कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कान्हा को माखन मिश्री का भोग लगाना चाहिए। इससे आपको कृष्ण भगवान की तरह गुणवान बच्चा पैदा होगा। इससे आपका बच्चा कृष्ण भगवान की तरह ही सुंदर दिखेगा।
इसके अलावा कान्हा की तरह सुंदर और गुणवान संतान पाने के लिए जन्माष्टमी के दिन नंद लाला को लड्डू का भोग लगाएं। इसके बाद इस लड्डू को प्रसाद के रूप में गर्भवती स्त्री को खिलाएं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे