Krishna Janmashtami 2025: इस साल कब मनाया जाएगा कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार, देखें सही डेट और शुभ मुहूर्त

Krishna Janmashtami 2025: इस साल 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाएगा। कृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार के दिन भगवान कृष्ण की विधि विधान से पूजा की जाती है।

Krishna Janmashtami 2025: हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है। पूरे भारत में बेहद भक्ति भाव के साथ यह त्यौहार मनाया जाता है। इस खास त्यौहार के दिन लोग व्रत में रखते हैं। निशिता काल में भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की जाती है। तो आईए जानते हैं साल 2025 में कब मनाया जाता है कृष्ण जन्माष्टमी…

हिंदू पंचांग के अनुसार छठे महीने यानी कि भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को ही यह त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की पूजा अर्चना की जाती है।

इस साल कब मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2025)

इस साल कृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार की शुरुआत 15 अगस्त 2025 को रात 11:49 पर हो जाएगी और अष्टमी तिथि का समापन 16 अगस्त को 9:34 पर होगा। इसलिए इस साल 16 अगस्त को ही कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाएगा। जन्माष्टमी का पर 17 अगस्त को  सुबह 5:51 के बाद कर सकते हैं।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन विधि विधान से बालकृष्ण की पूजा करनी चाहिए। इस दिन निशिता कल्याणी की रात के समय भगवान श्रीकृष्णा की पूजा की जाती है।

कृष्णा जन्माष्टमी के दिन करें यह उपाय 

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण की पूजा करनी चाहिए। ऐसे में शंकर में पंचामृत भरकर भगवान कृष्ण को स्नान कराना चाहिए।ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।भगवान श्री कृष्ण को इस दिन माखन मिश्री का भोग लगाना चाहिए इसके साथ ही तुलसी पत्ता भी भोग के रूप में लगाना चाहिए ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।

व्रत ना कर पाए तो करें ये उपाय

इस दिन अगर आप व्रत नहीं कर पाते हैं तो किसी ब्राह्मण या किसी जरूरतमंद इंसान को भरपेट भोजन करवाएं। अगर भोजन नहीं कर पा रहे हैं तो उसे पैसा दे दे ताकि वह दो वक्त भरपेट भोजन कर सके। आप अगर इतना भी नहीं कर पाते हैं तो 1000 बार गायत्री मंत्र का जाप करें ऐसा करने से जीवन की परेशानियां दूर हो जाती है।

Also Read:Hariyali Teej Makeup Tips: हरियाली तीज के दिन इस तरह करें मेकअप, हटाए नहीं हटेगी पिया जी की नजर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles