Libra Horoscope 2025: तुला राशि वालों को साल 2025 में जबरदस्त फायदा, लेकिन इन बातों से रहना होगा सावधान

Libra Horoscope 2025: तुला राशि वाले जातकों के लिए साल 2025 अधिकांश मामलों में काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। विशेषकर मई के बाद की स्थितियां काफी अच्छी रह सकती हैं।

Libra Horoscope 2025: नया साल देने जा रहा है दस्‍तक। कुछ ही दिन बचे हैं जब नए साल की नई सुबह में प्रवेश करेंगे लोग। पर कैसा रहेगा नया साल, ग्रह-नक्षत्र के कैसे रहने वाले हैं योग, क्‍या रहने वाली है आशंका, सबकी किस्‍मत का सितारा चमकेगा या कुछ धुमिल रहेगा, ऐसे तमाम सवालों का उठना स्‍वाभावि‍क है। ऐसी आशंकाओं, आशाओं व जिज्ञासाओं को लेकर भागवताचार्य आचार्य आशीष राघव द्विवेदी जी वैदिक ज्योतिष, ग्रहों नक्षत्रों की चाल और गणना के आधार पर तुला राशि (Tula Rashifal 2025) के जातकों के लिए लेकर आए हैं वार्षिक राशिफल 2025।

शनि गोचर की अनुकूलता

मार्च के महीने से शनि ग्रह के गोचर की अनुकूलता बीती पुरानी समस्याओं को दूर करके उन्नति के नए द्वार खोलने वाली है। यदि आप नौकरी आदि से संबंधित मामलों को लेकर उत्‍सुक हैं तो बता दें इस क्षेत्र में नया साल काफी अच्छे परिणाम लेकर आने वाला है। इसी प्रकार आपकी सोचने की शक्ति और प्रखर है यही कारण है कि अब बेहतर योजना बनाएंगे जो आपको व्यापार व्यवसाय में भी अच्छा करने में मदद कर सकेंगे। विद्यार्थीगण को भी खुश होने कारण है। उनका योग बता रहे है कि उनके जीवन में आ रही कठिनाइयां भी दूर होंगी।

भाग्‍य का मिलेगा साथ

मई मध्य के बाद बृहस्पति ग्रह की अनुकूलता है यह आपकी बड़ी कठिनाइयों को दूर करने का काम करेगी। आपका भाग्य बेहतर ढंग से साथ देने वाला है जो कई शुभ परिणाम देगा। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन जीवन में तरक्की के द्वार खोल सकता है। यदि आप विद्यार्थी हैं तो बृहस्पति शिक्षा के मामले में आपकी मदद करेगा। वहीं आर्थिक मामले में बृहस्पति के द्वारा अच्छी अनुकूलता देखने को मिल सकती है। मई मध्य के बाद का समय प्रेम, विवाह, वैवाहिक जीवन आदि से संबंधित मामलों में अच्छी अनुकूलता देने का काम कर सकता है।

अर्थ मामले में मिला जुला रहेगा साल

तुला राशि के लाभ भाव के स्वामी सूर्य ग्रह साल भर में कुछ महीने अच्छे तो कुछ महीने कमजोर जबकि कुछ महीनो में मिले-जुले परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। ऐसी ही स्थिति धन भाव के स्वामी मंगल की भी रहने वाली है। अतः इन दोनों ग्रहों के अनुसार आर्थिक मामले में साल मिला-जुला रह सकता है लेकिन धन के कारक बृहस्पति का गोचर मई महीने के मध्य के बाद काफी अच्छा होने वाला है। जो आर्थिक रूप से काफी अच्छी मजबूती दे सकता है। मार्च के महीने तक अपने बचाए गए पैसों को संभाल कर रखना होगा। कहीं गलत जगह निवेश बिल्कुल नहीं करना है। मार्च के बाद शनि की दृष्टि का प्रभाव धन भाव से समाप्त हो जाएगा और आपके पैसे काफी हद तक सुरक्षित रहेंगे।

कारोबार में प्‍लानिंग आएगा काम

व्यापार और कारोबार कि लिहाज साल 2025 काफी अच्छा रह सकता है। साल की शुरुआत के कुछ महीने में कारोबार धामा रह सकता है। लेकिन बाद में सब बढ़िया हो जाएगा। मार्च के शनि ग्रह के गोचर की अनुकूलता के कारण कारोबार में प्लानिंग का करने की क्षमता का सकारात्मक रूप से पड़ेगा। बृहस्पति का गोचर भी मई महीने के मध्य के बाद अनुकूल हो जाएगा।

पढ़ाई और नौकरी का योग

नौकरी के लिहाज से साल 2025 बेहतर रहेगा। नौकरी में बदलाव का प्लान कर रहे जातकों को बेहतर मौका मिल सकता है। मई के बाद का समय काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। नौकरी में बदलाव, प्रमोशन और उन्नति के रास्ते मई महीने के मध्य के बाद अपेक्षाकृत और अच्छे हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Virgo Horoscope 2025: कन्या राशि के जातक दूर दृष्टि और मेहनत से भरेंगे ऊंची उड़ान, प्रेम और वैवाहिक संबंध भी रहेंगे टनाटन!

पढ़ाई और नौकरी की तैयारी कर रहे छत्रों के लिए साल 2025 मिला-जुला रह सकता है। लेकिन महेनत का फल मिलेगा। छात्रों के लिए साल के पहले हिस्से में तुलनात्मक रूप से कमजोर परिणाम दे सकता है, लेकिन मई महीने के बाद सफलता के योग बनते दिख रहे हैं।

सेहत को संभालें, अच्‍छा रहेगा साल

तुला राशि वालों, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साल 2025 मिले-जुले परिणाम दे सकता है। साल का दूसरा हिस्सा स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ज्यादा अच्छा कहा जाएगा। मई के मध्य तक बृहस्पति का गोचर आठवें भाव में रहेगा जो पेट, कमर या बाजू से संबंधित कुछ परेशानियां दे सकता है। वहीं मार्च के महीने तक शनि का गोचर पेट और मुख से संबंधित कुछ परेशानियां दे सकता है। इसके बाद शनि का गोचर अच्छे परिणाम देने लग जाएगा। मई महीने के बाद से राहु का गोचर पेट से संबंधित कुछ परेशानियां देना चाहेगा। अर्थात साल के पहले हिस्से में स्वास्थ्य का अधिक ख्याल रखना जरूरी रहेगा।

परिवार का साथ, रहेगी अनुकूलता

लव लाइफ, दांपत्य और पारिवरिक जीवन मिला-जुला रह सकता है। मार्च के महीने तक पंचम भाव में शनि ग्रह का प्रभाव रहेगा। जो प्रेम संबंधों में निरसता के भाव दे सकते हैं। लव लाइफ में कोई खास मजा नहीं रहेगा। मार्च के बाद शनि का प्रभाव पंचम भाव से दूर हो जाएगा। शादी-व्याह योग्य जातकों के समय अनुकूल रहेगा। बृहस्पति का गोचर शादी योग्य अनुकूल परिस्थिति बना सकता।

यह भी पढ़ें- सूर्य और शनि देव करेंगे मालामाल, जानें- सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल 2025

पारिवारिक जीवन में तनाव रह सकता है। मार्च तक शनि ग्रह दशम दृष्टि से आपके दूसरे भाव को देख रहे हैं; जो परिजनों के बीच मनमुटाव देने का काम कर सकते हैं। इसके बाद पारिवारिक मामलों में धीरे-धीरे करके अनुकूलता का ग्राफ बढ़ने लगेगा और धीरे-धीरे करके सब ठीक हो जाएगा।

साल 2025 में तुला राशि के जातकों के लिए मांस, मदिरा व अश्लीलता आदि से दूर रहना हितकर रहेगा। इसके साथ जरूरतमंदों को अपनी अपनी सामर्थ्य के मुताबिक मदद और महीने के तीसरे गुरुवार को मंदिर में घी और आलू का दान फलदायी साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें- कर्क राश‍ि के जातकों के लि‍ए तरक्की और धन लाभ के योग, प्रेम संबंध और सेहत रहेगा मस्त, जानें- अपना साल 2025 का वार्षिक राशिफल

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र और ज्योतिष गणना पर आधारित है और केवल सामान्य सूचना के लिए दी जा रही है। Vidhan News इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।)

यह भी देखें- 

 

इस तरह की तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक, Twitter फोलो और YouTube पर जरूर सब्सक्राइब करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles