Linga Bhairavi Temple: इस मंदिर में माहवारी के दौरान भी महिलाएं कर सकती है पूजा, दर्शन मात्र से हर मनोकामना होती हैं पूरी

Linga Bhairavi Temple: माँ लिंग भैरवी मंदिर में महिलाएं माहवारी के दौरान भी पूजा कर सकती है. इस मंदिर के गर्भ गृह में केवल महिलाएं ही प्रवेश कर सकती है. तो आईए जानते हैं इसके बारे में कुछ खास बातें.

Linga Bhairavi Temple: हमारे देश भारत में महिलाओं पर कई तरह के रोक-टोक लगाए जाते हैं. पीरियड के दौरान महिलाओं का मंदिर में प्रवेश करना शुभ नहीं माना जाता है और इस दौरान महिलाओं पर घर में भी कई तरह के रोक-टोक लगा दिए जाते हैं. महावारी के दौरान महिलाओं को पूजा के चीजों को छूने नहीं दिया जाता है. लेकिन भारत में एक ऐसा मंदिर भी है जहां महिलाएं माहवारी के दौरान भी पूजा कर सकती है.

इस मंदिर में माहवारी के दौरान भी महिलाएं कर सकती है पूजा (Linga Bhairavi Temple)

तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्थित माँ लिंग भैरवी मंदिर में महिलाएं पीरियड के दौरान भी पूजा कर सकती है. यह मंदिर कोयंबटूर से 30 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है. आप कोयंबटूर रेलवे स्टेशन पर उतरकर बस या कब से इस मंदिर में जा सकते हैं. मंदिर में सद्गुरु जग्गी वासुदेव का आश्रम भी स्थित है और यह तमिलनाडु का एक फेमस मंदिर है.

केवल महिलाएं ही कर सकती है मंदिर के गर्भ गृह में पूजा (Linga Bhairavi Devi)

इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि इसके गर्भ गृह में केवल महिलाएं ही जा सकती है पुरुषों को गर्भ गृह में जाने की अनुमति नहीं है. यही वजह है कि यह मंदिर महिलाओं के लिए बेहद खास है और यहां की पुजारी भी महिलाएं ही है. यहां पर केवल भारत की नहीं बल्कि विदेशी महिलाएं भी पूजा पाठ करती हैं.

Also Read:Dharm Visesh : जिस दिन हुई थी श्रीराम सीता की शादी उस दिन शादी करने से क्यों है मनाही,जानिए क्या है इस का धार्मिक कारण

यहां की महिला पुजारी को भैरागिनी मां कहकर बुलाया जाता है. भैरवी मंदिर में पूर्णिमा के दिन रात को विशाल जुलूस निकाला जाता है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. हालांकि मंदिर में दर्शन के लिए महिला और पुरुष दोनों जा सकते हैं. इस मंदिर में दर्शन मात्र से सभी दुख दूर हो जाते हैं यही वजह है कि यहां पर दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं और माता का आशीर्वाद लेते हैं.

Also Read:Hindu Dharma: व्रत त्यौहार के दौरान लहसुन प्याज खाना क्यों माना जाता है वर्जित? क्या है इसके पीछे धार्मिक कारण

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles