Home धर्म/ज्योतिष Lucky Flower Plants: आपकी सभी परेशानीयों दूर कर देंगे ये फूल, इन...

Lucky Flower Plants: आपकी सभी परेशानीयों दूर कर देंगे ये फूल, इन फूलों के पौधे लगाने से घर में आएगी खुशियां

Lucky Flower Plants : वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे फूलों के बारे में बताया गया है जिस घर में लगाने से घर की नकारात्मक शक्तियां चली जाती है. इन पौधों को लगाना बेहद शुभ माना जाता है.

Lucky Flower Plants
Lucky Flower Plants

Lucky Flower Plants : फूल न केवल घर की सुंदरता को बढ़ाते हैं, बल्कि साइंस भी यह प्रूव कर चुका है कि फूलों से आपको सेहतमंद होने में मदद मिलती है। आप महसूस करते होंगे कि कैसे दैनिक रूप से इन फूलों के आस-पास होने से मन को सुकून मिलता है। पर फूलों से शारीरिक तौर पर सेहतमंद रहने में मदद मिलती है। इस तरह से तनाव कम करने, ऊर्जा बढ़ाने और याददाश्त में सुधार करने तक, प्रकृति की ओर मुड़ना सबसे अच्छी दवा मानी जाती है।

इसके अलावा आपको बता दें कि फूलों में शारीरिक और मानसिक रोगों को दूर करने की क्षमता के अलावा वास्तुदोष मिटाने की क्षमता भी होती है। ये फूल आपका भाग्य बदलकर आपके जीवन में खुशियां भरने की क्षमता भी रखते हैं। आइए आचार्य आशीष राघव द्विवेदी से जानते हैं उन फूलों के बारे में जिन्हें वास्तु के अनुसार घर में लगाना बहुत ही अच्छा माना जाता है।

लिली का फूल (Lucky Flower Plants)

लिली की खूबसूरती जगजाहिर है। आप एक बार देख लें तो मन को तुरंत मोह लेते हैं ये फूल। यह शांति देने वाला फूल हैै। किसी कमरे में शांति और हवा को साफ करने के लिए पीस लिली बेहतरीन फूल है। फेंगशुई के अनुसार, पीस लिली नकारात्मक ऊर्जाओं को घर से दूर करता है और मन को शांति से भर देता है।

चमेली या मोगरा का फूल

मोगरा यह सुनते ही मन में इसकी भीनी खुशबू तैरने लगती है। आपके जीवन को भी महका सकतााहै यह फूल। बता दें कि जैस्मिन का फूल तारीफ, प्यार और सौभाग्य का प्रतिनिधित्व करता है। जैस्मिन का फूल रिश्तों में सकारात्मकता पैदा करता है। इससे मन और जीवन का तनाव घटता है और शांति आती है।

ऑर्किड का फूल

यह यानी ऑर्किड का फूल अच्छा भाग्य और समृद्धि से जुड़ा है। फेंगशुई के मुताबिक ऑर्किड अच्छे रिश्ते, खुशी और उर्वरता को दर्शाते हैं। बस यह ध्‍यान रखें कि ऑर्किड फूल के पौधे को घर के उत्तर दिशा में लगाना चाहिए।

कमल का फूल

कमल के फूल को अध्‍यात्‍म जगत में खास महत्‍व दिया गया है। कहा जाता है कि इंसान को कमल के फूल के समान बनना चाहिए। यानी कीचड़ में खिलें पर कीचड़ का प्रभाव नहीं पड़ने दें। गंदगी से दूर रहें। गंदगी अध्‍यात्‍म में संसार को माना गया है। वैसे, देखा जाए तो कमल का फूल वैभव, शांति, पवित्रता, सद्भाव और आध्यात्मिकता को दर्शाता है। कमल का औषधीय महत्व भी है। आपको बता दें कि इसे घर के अंदर भी रखा जा सकता है।

Also Read:Dharm Visesh: अगस्त में बुध और सूर्य देव की चाल में होगा परिवर्तन, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम

गेंदे का फूल

वास्तु के अनुसार, पीले गेंदे का फूल सौभाग्य और सकारात्मकता का प्रतीक है। तीज-त्‍योहार पर इसका फूल खूब प्रयोग होता है। इसका तोरण के रूप में मुख्य द्वार पर लगाया जाता है। घर में गेंदे के पौधे लगाने के लिए उत्तर या पूरब दिशा सबसे अच्छी होती है।

गुलदाउदी का फूल

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पीले गुलदाउदी का फूल प्रसन्नता और आशा का प्रतीक है। सौभाग्य वाले गुलदाउदी फूलों को आप घर के लिविंग रूम में लगा सकते हैं, लेकिन इसे बेडरूम में न लगाएं।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version