Mahakumbh 2025: 12 साल बाद ही क्यों लगता है महाकुंभ? जानिए इसका कारण और महत्व

Mahakumbh 2025: महाकुंभ का आगाज जल्द ही होने वाला है। इस साल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का मेला लगेगा। इस दौरान पवित्र नदियों में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। तो आईए जानते हैं 12 साल बाद ही क्यों लगता है महाकुंभ का मेला...

Mahakumbh 2025:   12 साल बाद देश में सबसे बड़ा महाकुंभ लगने वाला है और इस बार यह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगेगा। भारतीय संस्कृति में कुंभ मेला का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व देखने को मिलता है जो की 12 साल बाद एक विशेष स्थान पर आयोजित किया जाता है। कुंभ मेला भारत में चार जगह लगता है और यह प्रमुख जगह प्रयागराज हरिद्वार उज्जैन और नासिक है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस महाकुंभ मेले में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं 12 साल बाद ही कुंभ का मेला क्यों लगता है? जानते हैं इसके बारे में…

2025 महाकुंभ ( Mahakumbh 2025 )

2025 महाकुंभ की बात करें तो यह पौष पूर्णिमा यानी की 13 जनवरी 2025 से शुरू होगा और 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन इसका समापन होगा। महाकुंभ के दौरान पूरी दुनिया के लोग इस मेले में आते हैं और इस मेले की लोकप्रियता काफी ज्यादा है जिसको देखते हुए यूनेस्को ने कुंभ को मानव की अमृत सांस्कृतिक विरासत की विश्व धरोहर के रूप में मान्यता दी है।

12 साल बाद ही क्यों लगता है कुंभ का मेला

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुंभ की उत्पत्ति समुद्र मंथन की पौराणिक कथा से जुड़ी हुई है। समुद्र मंथन के दौरान जब अमृत निकाला था तभी से पीने के लिए देवताओं और असुरों में लड़ाई हुई थी। यह युद्ध वाले दिनों तक चला था और कहा जाता है कि 12 दिन पृथ्वी पर 12 साल के बराबर होते हैं इसलिए कुंभ का मेला 12 साल बाद लगता है। इसके साथ यह भी कहा जाता है कि अमित के चीते 12 जगह पर गिरे थे जिनमें से चार पृथ्वी पर थे इसलिए इन चार स्थानों पर कुंभ का मेला लगता है।

कई ज्योतिषियों का मानना है कि बृहस्पति ग्रह 12 साल में 12 राशियों का चक्कर लगाते हैं इसलिए कुंभ मेले का आयोजन उसे समय होता है जब बृहस्पति ग्रह किसी विशेष राशि में प्रवेश करते हैं। इस मेले में पवित्र नदियों में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

Also Read:Dharmik News: बेहद खास है रामायण से जुड़ी ये 8 जगहे, आपको भी एक बार करना चाहिए दर्शन

अस्वीकरणइस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। Vidhannews यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles