Mandir Astro Tips: हिंदू धर्म में पूजा-अर्चना की अलग-अलग विधियां हैं। जिसमें मंदिर में पूजा के दौरान देवी-देवताओं को जल चढ़ाना सबसे खास माना जाता है। लेकिन जल चढ़ाने के बाद कई बार लोग घर लौटते समय कलश खाली ही ले आते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करना बिल्कुल भी उचित नहीं है। ज्योतिष शास्त्र में इस बारे में विस्तार से बताया गया है कि मंदिर से लौटते समय कभी भी खाली कलश क्यों नहीं लाना चाहिए।
Mandir Astro Tips: आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं
मंदिर से लौटते समय इन बातों का रखें ध्यान
जब भी आप घर से कलश भरकर मंदिर जाएं तो उसमें सावधानी से चावल के कुछ दाने डाल दें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जब भी आप मंदिर से लौटें तो कलश कभी खाली न लाएं।
खाली कलश लाने का फल
यदि कोई व्यक्ति मंदिर से खाली कलश लेकर लौटता है तो उसकी सभी प्रकार की प्रगति में बाधा आने लगती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि पूजा के दौरान कलश खाली हो जाए तो मंदिर से लौटते समय मंदिर में मौजूद नल से पानी भर लें।
यह भी पढ़े:- Relationship Tips: पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत करने के लिए अपनाएं यह तरीका
मंदिर से लौटे कलश के जल का क्या करें?
दरअसल, ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि मंदिर से लाया हुआ जल पूरे घर में छिड़कना चाहिए। ऐसा करने से न केवल परिवार के सदस्यों की आर्थिक उन्नति होती है बल्कि सभी रुके हुए काम भी बनने में मदद मिलती है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
खाली कलश लाने का फल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति मंदिर से खाली कलश लेकर लौटता है तो उसके परिवार में कभी भी सुख-शांति नहीं रहती है। साथ ही परिवार के सदस्यों को भी जीवन भर नकारात्मकता का सामना करना पड़ता है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे