Home धर्म/ज्योतिष बुध की राशि में मंगल की एंट्री, 26 अगस्त के इन 3...

बुध की राशि में मंगल की एंट्री, 26 अगस्त के इन 3 राशियों को होगा अकूत धन लाभ

mangal dev
मंगल देव.

Mangal Gochar 2024 in Gemini: मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा गया है. यह ग्रह 12 जुलाई से वृषभ राशि में मौजूद है लेकिन 26 अगस्त को बुध ग्रह की राशि मिथुन में प्रवेश करने जा रहा है. इस दिन मंगल का गोचर दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर होगा. मिथुन राशि में मंगल की उपस्थिति 20 अक्टूबर तक रहने वाली है. ऐसे में मंगल गोचर की 25 दिनों की अवधि राशिचक्र की तीन राशियों के लिए अत्यंत मंगलकारी साबित होगा. आइए जानते हैं कि मंगल गोचर के परिणामस्वरूप 26 अगस्त के 20 अक्टूबर तक का समय किन राशियों के लिए लाभकारी साबित होगी.

मेष राशि

मंगल का यह गोचर मेष राशि के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा. गोचर की अवधि में मंगल ग्रह आपकी राशि पर शुभ प्रभाव डालेंगे, जिसके परिणामस्वरूप साहस, आत्मविश्वास और पराक्रम में वृद्धि होगी. विरोधियों पर जीत हासिल करेंगे. करियर के लिहाज से भी मंगल का यह गोचर शुभ रहने वाला है. इस दौवरान नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है. वहीं, व्यापार करने वालों की आमदनी बढ़ेगी. धन लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे. व्यापार में विस्तार होगा. कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा.

तुला राशि

मंगल के गोचर से तुला राशि से संबंध रखने वाले जातकों को विशेष लाभ होगा. मंगल-गोचर की अवधि में आर्थिक स्थिति में जबरदस्त उन्नति होगी. धन कमाने के कई विकल्प नजर आएंगे. रोजगार की तलाश करने वालों के लिए मंगल गोचर की अवधि शुभ साबित होगी. इस दौरान अच्छा रोजगार मिलने का संकेत है. साथ ही इस दौरान जो भी काम करेंगे, उसमें भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. अटके हुए काम पूरे होंगे. नौकरी करने वाले इस दौरान उन्नति करेंगे.

मीन राशि

मंगल का गोचर मीन राशि के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा. मीन राशि से जुड़े जातकों को इस दौरान भूमि, भवन और प्रॉपर्टी से जुड़े कार्यों में जबरदस्त सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थित पहले से और अच्छी होगी. कार्यक्षेत्र में नई जम्मेदारी मिल सकती है. भौतिक सुख और संसाधनों में वृद्धि होगी. जीवन में खुशियां बनी रहेगी. व्यापार में धन के निवेश से अच्छा रिटर्न मिलेगा.

यह भी पढ़ें: 25 अगस्त से शुरू होगी इन राशियों पर धनवर्षा! शुक्र देव मेहरबान होकर खोल देंगे खजाना

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version