Home धर्म/ज्योतिष Mata Sita: एक ही साड़ी में माता सीता ने बिताया था पूरा...

Mata Sita: एक ही साड़ी में माता सीता ने बिताया था पूरा वनवास, जानिए 14 सालों में क्यों गंदी नहीं हुई यह दिव्य साड़ी?

Mata Sita: भगवान राम को जब वनवास हुआ तो उनकी पत्नी सीता भी उनके साथ वन गई थी। इस दौरान माता सीता ने 14 सालों तक एक ही साड़ी पहनी थी। यह साड़ी बहुत ही दिव्य थी।

Mata Sita

Mata Sita: श्री रामचरितमानस और रामायण हिंदू धर्म का एक प्रमुख धर्म ग्रंथ है जिसमें भगवान राम के चरित्र का वर्णन किया गया है। इसके साथ ही इसमें माता सीता लक्ष्मण हनुमान और रावण के बारे में भी बताया गया है। भगवान राम के साथ माता सीता ने भी वनवास काटा था और इस दौरान माता सीता ने 14 साल तक जो साड़ी पहनी थी उस साड़ी की कुछ खासियत थी जिसके बारे में हम बताने वाले हैं।

उपहार में मिली थी यह साड़ी (Mata Sita)

Mata Sita
Mata Sita

रामायण के कथा के अनुसार वनवास जाने से पहले माता अनुसूया ने माता सीता को एक दिव्या साड़ी दी थी। रामायण के अनुसार जब राम जी को 14 वर्ष का वनवास हुआ तब उनकी पत्नी सीता और छोटे भाई लक्ष्मण भी वनवास जाने को तैयार हो गए और वनवास जाने से पहले तीनों ऋषि अत्रि के आश्रम गए थे।

आश्रम में ऋषि अत्रि की पत्नी माता अनुसूया ने राम लक्ष्मण सीता का बहुत ही आदर किया। इस दौरान माता अनुसूया ने सीता माता को सतीत्व का ज्ञान दिया। माता अनुसूया ने सीता जी को पीले रंग की दिव्य साड़ी भेंट की थी।

Also Read:Dharm Visesh: आप भी मंदिर से लौटते समय बजाते हैं घंटी? तो हो जाएं सावधान, ऐसा करने से नाराज हो सकते हैं भगवान

क्या थी इसकी खासियत

Mata Sita

माता सीता ने अपने पूरे वनवास में इसी साड़ी को पहने रखा था। इस साड़ी की विशेषता यह थी कि यह साड़ी न को मैली होती थी और न ही इसे कोई नुकसान पहुंचता था। यही कारण है कि माता सीता के पूरे वनवास के दौरान इस साड़ी को पहनने के बाद भी इसे कोई नुकसान नहीं पहुचा और यह एकदम नई जैसी बनी रही। माता सीता पुरें वनवास के दौरान यह साड़ी पहनी थी और फिर भी यह साड़ी बिल्कुल नहीं जैसी दिखती थी।

Also Read:Dharm Visesh : जानिए क्यों हिंदू धर्म में बेटियों का पैर छूकर लिया जाता है आशीर्वाद? क्या है इसका धार्मिक मान्यता

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।

Exit mobile version