
May Panchak 2025: ज्योतिष शास्त्र में शुभ और अशुभ समय काल के बारे में विस्तार से बताया गया है। प्रत्येक महीने में कुछ दिन ऐसे होते हैं जिन्हें बहुत ही शुभ माना जाता है। वहीं कुछ ऐसे दिन भी होते हैं, जिन्हें बहुत अशुभ माना जाता है और इस दिन कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पंचक प्रत्येक महीने के उन 5 दिनों को कहा जाता है जिसमें सभी प्रकार के मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं।
पंचक की शुरुआत आज यानी 20 मई से हो चुकी है और यह अग्नि पंचक कहलाएगा।
पंचक के दौरान कभी न करें ये कार्य (May Panchak 2025)
• पंचक के दौरान कभी भी घर की छत नहीं ढलवानी चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में इस बात को बताया गया है कि ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ सकता है और घर के सदस्यों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
• पंचक की अवधि में कहीं दूर की यात्रा नहीं करनी चाहिए। साथ ही दिशाओं का भी ध्यान रखना चाहिए। इस अवधि में दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। वहीं अगर बहुत जरूरी हो तो कुछ कदम पीछे मुड़कर फिर इस दिशा में यात्रा कर सकते हैं।
Also Read:Vastu Tips: घर के इस दिशा में लगाएं ये चमत्कारी पौधा, चमक जाएगी किस्मत, कर्ज की समस्या होगी खत्म
• पंचक की अवधि में गृह प्रवेश, विवाह, मुंडन आदि मांगलिक कार्य भूलकर भी नहीं करने चाहिए। क्योंकि मान्यताओं के अनुसार इस अवधि में शुभ कार्यों के लिए देवी-देवताओं का आशीर्वाद नहीं मिलता। इसकी वजह से आपके और आपके परिवार के ऊपर नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव भी पड़ सकता है।
डिस्क्लेमर: इस ख़बर में निहित किसी भी जानकारी, सूचना अथवा गणना के विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। यह विभिन्न माध्यमों, ज्योतिष, पंचांग, मान्यताओं के आधार पर संग्रहित कर तैयार की गई है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबरें।