Mohas Hanuman Mandir: इस मंदिर की जड़ी बूटी चबाते ही जुड़ जाती है टूटी हुई हड्डियां, दर्शन के लिए विदेश से भी आते हैं भक्त

Mohas Hanuman Mandir: मध्य प्रदेश के मोहास में एक चमत्कारी मंदिर है। हनुमान जी के इस मंदिर में दर्शन करने से टूटी हुई हड्डियां जुड़ जाती है। यहां बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं।

Mohas Hanuman Mandir: भारत में कई चमत्कारी मंदिर है। इन मंदिरों में कई ऐसे चमत्कार होते हैं जिसपर विश्वास कर पाना भी मुश्किल होता है लेकिन जब कुछ चमत्कार आंखों के सामने हो तो अविश्वास के लिए कोई जगह ही नहीं बचती। आज हम आपको मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे जहां की जड़ी बूटी चलते ही लोगों की हड्डियां जुड़ जाती है। तो आईए जानते हैं इस हनुमान मंदिर के बारे में विस्तार से…

बेहद चमत्कारी है कटनी का हनुमान मंदिर ( Mohas Hanuman Mandir )

मध्य प्रदेश के कटनी से लगभग 35 किलोमीटर दूर मुहास गांव का हनुमान मंदिर बेहद चमत्कारी है। इस मंदिर में लोग हड्डियों का इलाज करने आते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां मिलने वाली जड़ी बूटियां को खाने से टूटी हुई हड्डियां जुड़ जाती है।

होती है भारी भीड़

Mohas Hanuman Mandir:
Mohas Hanuman Mandir

इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ होती है और अगर कोई भक्त सुबह मंदिर में लाइन लगाया है तो उसे रात तक लाइन में लगना पड़ता है। यहां पर कुछ भक्त स्ट्रेचर पर आते हैं वहीं कुछ भक्त एंबुलेंस से भी आते हैं। कहां जाता है कि हनुमान जी के दिव्य शक्तियों से मरीजों का खुद इलाज हो जाता है।

2 दिन लगता है भव्य मेला

आपको बता दे की मंदिर में वैसे तो हमेशा दवा की जाती है लेकिन मंगलवार और शनिवार को यहां पर बहुत भारी मेला लगता है। स्थानीय लोग कहते हैं कि यहां पर मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी ( Hanuman Jee Temple ) की दी गई औषधि कारगर होती है यही वजह है कि यहां पर दो दिन काफी भीड़ होता है।

Also Read:Jagannath Mandir Story: जानिए जगन्नाथ पुरी मंदिर से जुड़ी वो बातें जो सैकड़ों साल से बनी हुई हैं रहस्य!

इलाज के लिए नहीं लगता है खर्च

हनुमान जी के इस मंदिर में औषधि के लिए कोई शुल्क नहीं लगता बल्कि भक्त अपनी श्रद्धा से दान पेटी में दान करते हैं। पुजारी का कहना है कि यहां से कोई भी भक्त आज तक खाली हाथ नहीं लौटा है। इस मंदिर में पहुंचने के लिए आप जबलपुर संभाग से मुहास के हनुमान मंदिर जा सकते हैं। जबलपुर कटनी राजमार्ग से भी आप इस मंदिर में पहुंच सकते हैं।

Also Read:Tanot Mata Mandir: इस मंदिर के आगे पाकिस्तानी सैनिक भी झुकाते हैं सर, चुन्नी बाँधने से पूरी होती है मनोकामना

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles