Home धर्म/ज्योतिष Money Plant: घर में इस पौधे को लगाने से नही होती धन...

Money Plant: घर में इस पौधे को लगाने से नही होती धन की कमी ! लेकिन कुछ बातों का रखें ध्यान वरना हो जाएगा भारी नुकसान

maney plant tree
maney plant tree

Money Plant: मनी प्लांट खासतौर शहरी क्षेत्रों में लोकप्रिय है इसे धन का पौधा भी कहा जाता है मान्यताओं के अनुसार यह पौधा घर में समृद्धि और धन को आकर्षित करता है, Money Plant को वास्तु शास्त्र और फेंगशुई में शुभ माना गया है. इस पौधे को धन का प्रतीक इस लिए माना जाता है क्योंकि इस प्लांट की पत्तियां सिक्कों की तरह होती हैं.इसे सकारात्मक ऊर्जा लाने और आर्थिक स्थिति सुधारने का प्रतीक माना जाता है.

किस दिशा और स्थान पर लगाएं Money Plant

मनी प्लांट को घर के भीतर जैसे लिविंग रूम, बालकनी या खिड़की के पास रखना चाहिए.इस दिशा में पौधा लगाने से आर्थिक स्थिरता और धन की वृद्धि होती है.मनी प्लांट को दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना सबसे शुभ माना जाता है.यह दिशा घर की संपत्ति और धन से संबंधित होती है.इसे बेडरूम में लगाने से बचना चाहिए क्योंकि यह रिश्तों में तनाव पैदा कर सकता है.

Money Plant को कहां नहीं लगाना चाहिए?

इसे उत्तर पूर्व दिशा या ईशान कोण पर नही लगाना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार यह दिशा शुभ नही मानी जाती है।

पौधे का कैसे रखें देखभाल

Money Plant की देखभाल बहुत जरूरी है.पौधे का देखभाल अगर समय पर न हो तो यह पौधा बहुत जल्दी खराब हो सकता है.मनी प्लांट को नियमित पानी देना बहुत आवश्यक है लेकिन जलभराव से बचें. पौधे में ज्यादा पानी हो जाने से सड़ सकता है और आपके घर मे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न हो सकती है.

आपको बता दें कि इस पौधे को कांच के बर्तन में लगाना बहुत शुभ माना जाता है. लेकिन धातु के गमले में इसको लगाने से धन की ऊर्जा अवरुद्ध हो सकती है.इसलिए धातु के गमने मे इस पौधे को लगाने से बचें ।

ये भी पढ़ें-Nimbu Vastu Tips: आपकी जिंदगी की सभी परेशानियां दूर कर देंगे नींबू के ये वास्तु उपाय, कंगाली हो जाएगी समाप्त

पौधे को रोजाना चेक करते रहना चाहिए इसकी सूखी या कटे-फटे पत्तियां तुरंत हटा देनी चाहिए.यह नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होती है. पौधे को सदैव दीवार या किसी संरचना का सहारा देना चाहिए ताकि बेल चारों चरफ अच्छी तरह फैल सके. इससे घर मे सुख समृद्धि और धन की वृद्धि मे सुधार होता है.

पर्यावरण के लिए उपयोगी Money Plant

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से मनी प्लांट घर के हानिकारक तत्वों को अवशोषित करके घर की हवा को स्वच्छ बनाता है.स्वच्छ और ताजगी भरी हवा मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर करती है, जिससे शारीरिक कार्यक्षमता बढ़ती है और आर्थिक समृद्धि में योगदान होता है.

ये भी पढ़ें-कुंवारी कन्याओं के लिए 6 और 8 सितंबर बेहद खास,रखें ये विशेष व्रत,जानें क्या होंगे फायदे

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

Exit mobile version