Puja Path Niyam: मंदिर में मूर्ति रखते समय कभी न करें ये गलतियां, जानें मूर्ति रखने के नियम

Puja Path Niyam: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का बहुत ही विशेष महत्व माना जाता है। ज्यादातर हिंदू परिवारों में प्रत्येक दिन सुबह-शाम पूजा और आरती की जाती है। मान्यताओं के अनुसार, प्रतिदिन पूजा-पाठ करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार रहता है और सुख शांति बनी रहती है। मंदिर किसी भी घर का सबसे पवित्र स्थान माना जाता है जहां देवी-देवताओं की मूर्तियां रखी जाती है। शास्त्रों में पूजा घर में मूर्ति हो रखें मूर्तियों के लिए कुछ नियम बताए गए जिन्हें पालन करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। वही इन्हें अनदेखा करने पर विपरीत फल भी मिल सकता है। तो आइए जानते हैं मंदिर में मूर्तियों को रखने के कुछ नियम।

 

यह भी पढ़े: https://vidhannews.in/astrology/when-will-sankashti-chaturthi-2023-vrat-be-observed-know-the-method-of-worship-and-fasting-04-08-2023-60026.html

Puja Path Niyam
Puja Path Niyam

कभी न रखें एक ही भगवान की कई मूर्तियां
कई लोग अपने घर के मंदिर में एक ही भगवान की कई मूर्तियां रखते हैं। लेकिन शास्त्रों के अनुसार घर के मंदिर में एक भगवान की एक ही मूर्ति या तस्वीर रखनी चाहिए। अगर घर के मंदिर में दो या दो से ज्यादा मूर्तियां हैं, तो उनके मुख की दिशा बदल देनी चाहिए नहीं तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है। अगर घर के मंदिर में देवी-देवताओं की एक से अधिक तस्वीर है तो उन्हें घर के अलग-अलग जगहों पर लगा देनी चाहिए।

Puja Path Niyam
Puja Path Niyam

कभी न रखें ऐसी मूर्ति
शास्त्रों के अनुसार, घर के मंदिर में कभी खंडित मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। खंडित मूर्ति की पूजा करने से विपरीत परिणाम मिलते हैं। ऐसी मूर्तियों को किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए। साथ ही इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि घर के मंदिर में किसी भी देवी या देवता की रौद्र रूप वाली मूर्ति न हो। ऐसे मूर्तियों से घर में अशांति फैलती है।

 

यह भी पढ़े: https://vidhannews.in/astrology/how-to-become-a-successful-person-in-life-chanakya-niti-03-08-2023-59671.html

Puja Path Niyam
Puja Path Niyam

भगवान शिव की ऐसी मूर्ति रखने से बचें
घर के मंदिर में कभी भी दो शिवलिंग या भगवान शिव के रौद्र रूप नटराज की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए ऐसा करने से घर में अशांति का माहौल बन सकता है मंदिर में शनि देव की मूर्ति लगाने से भी बचना चाहिए। साथ ही तीन गणेश, तीन दुर्गा मूर्ति और दो गोमती चक्र भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: इस ख़बर में निहित किसी भी जानकारी, सूचना अथवा गणना के विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। यह विभिन्न माध्यमों, ज्योतिष, पंचांग, मान्यताओं के आधार पर संग्रहित कर तैयार की गई है।

(यह ख़बर विधान न्यूज के साथ इंटर्नशिप कर रहे गौरव श्रीवास्तव द्वारा तैयार की गई है।)

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles