Home धर्म/ज्योतिष New Year 2024 Astro : शनि की साढ़ेसाती-ढैय्या 2024 में इन जातक...

New Year 2024 Astro : शनि की साढ़ेसाती-ढैय्या 2024 में इन जातक को कर सकती है परेशान, इन ज्योतिष उपायों से मिलेगा निदान

New Year 2024 Astro : नया साल बस आने वाला है, साल 2024 में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या कुछ विशेष जातकों को परेशान कर सकती है।

New Year 2024 Astro : नया साल 2024 का स्वागत करने के लिए आप सभी तैयार होंगे। आप भी यही चाहते हैं कि आने वाला हमारे मंगलमय हो और किसी भी तरह की परेशानी ना हो। साल 2024 में शनि देव कुंभ राशि में रहेंगे, और इनका कोई राशि परिवर्तन नहीं हो वाला है। बता दें कि साल 2023 की शुरूआत में 17 जनवरी को शनि देव कुंभ राशि में परिवर्तित हुए थे और उसके बाद से मार्च 2025 तक वे इसी में विराजमान रहने वाले हैं।

नए साल 2024 में कुछ राशियों के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या होगी तो चलिए जानते हैं कि इससे बचने के लिए आप कौन से ज्योतिष उपाय कर सकते हैं…

New Year 2024 Astro : इन 3 राशियों पर होगी शनि की साढ़ेसाती

ज्योतिषाचार्य के अनुसार नए साल में शनि देव मूल रूप से राशि कुंभ में ही रहेंगे और इसी के कारण मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव बना रहेगा। बता दें कि मकर राशि पर साढ़ेसाती का तीसरा चरण रहेगा और कुंभ राशि पर दूसरा चरण रहेगा और मीन राशि पर साढ़ेसाती का पहला चरण अब शुरू होगा।

New Year 2024 Astro : ये दो राशि वाले भी रहेंगे परेशान

कर्क और वृश्चिक राशि के लोगों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव नए साल 2024 में देखने को मिलेगा। बता दें कि नए साल में सभी गलत कार्यों से दूर रहें।

New Year 2024 Astro : गलत कार्यों से बचें

जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या वालों को सावधानीपूर्वक वाहन चलाना होगा और बुरे कामों जैसे छल, कपट, झूठ, चोरी, जुआ, शराब आदि से दूर रहना होगा। धार्मिक मान्यताओं की मानें तो शनि देव लोगों को उनके कर्मों के मुताबिक बुरे या अच्छा फल देते हैं

New Year 2024 Astro : ये उपाय बचाएंगे साढ़ेसाती और ढैय्या से

साढ़ेसाती या ढैय्या के प्रभाव से बचने के लिए शनिवार का व्रत रखें और शनि महाराज की पूजा पूर विधि-विधान से करें।

शनि स्तोत्र का पाठ देव की कृपा प्राप्ति के लिए जरूर करें। प्रतिदिन अगर आप पाठ ना करें तो शनिवार के दिन जरुर करें।

शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर छाया दान करें और आप स्टील या लोहे के कटोरे में सरसों का तेल भर लें और फिर उसमें अपनी छाया देकर दान दें दे।

पढ़े- Astro Tips: 2024 से पलटी मारेगी इन लोगों की किस्‍मत, 2025 तक शनि-राहु-गुरु देंगे बंपर लाभ

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version