![Nirjala Ekadashi 2024 Nirjala Ekadashi 2024](https://vidhannews.in/wp-content/uploads/2024/06/befunky_2024-5-3_16-29-50.jpg)
Nirjala Ekadashi 2024: एकादशी तिथि भगवान विष्णु को काफी प्रिय है और इस तिथि को लोग व्रत रखते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सभी एकादशियों में श्रेष्ठ और अक्षय फल देने वाला एकादशी निर्जला एकादशी माना जाता है. इस व्रत में पानी पीना वर्जित है इसलिए इसे निर्जला एकादशी कहा जाता है. ज्येष्ठ मास्क के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 17 जून सुबह 4:30 पर शुरू होगी और इसका समापन 18 जून को 6:24 पर होगा. उदयातिथि के अनुसार 18 जून 2024 को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा. तो आईए जानते हैं इस दिन भगवान विष्णु का कृपा प्राप्त करने के लिए क्या करें?
निर्जला एकादशी के दिन जरूर करें ये उपाय (Nirjala Ekadashi 2024)
- इस एकादशी को श्री हरि को प्रिय तुलसी की मंजरी तथा पीला चंदन रोली अक्षत पीले पुष्प ऋतु फल धूप दीप मिश्री आदि से भगवान दामोदर का पूजा करना चाहिए. इस दिन तुलसी का पत्र नहीं तोड़ना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से घर में दुख आता है.
- वैसे तो इस व्रत में एकादशी को सूर्योदय से द्वादशी तिथि के सूर्योदय तक निर्जल रहकर व्रत करने का विधान है पर कमजोर लोग या बीमार लोग जल पी कर सकते हैं या फलाहार कर सकते हैं.
- एकादशी के दिन गीता पाठ विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ का जाप करना चाहिए इससे आपके पापों से आपको मुक्ति मिलेगी.
- रात्रि के समय भगवान नारायण की प्रसन्नता के लिए नृत्य भजन कीर्तन और स्तुति करके जागरण करना चाहिए इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और भक्तों के ऊपर अपना कृपा बरसाते हैं.
- क्योंकि यह त्यौहार गर्मी के मौसम में पड़ता है इसलिए इस दिन शीतल वस्तुओं का दान करना चाहिए जैसे कि जूता छाता फल आदि इससे आपको भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होगी.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।