
Numerology Secrets: अंक ज्योतिष यानी Numerology में हर व्यक्ति के जीवन, स्वभाव और भाग्य का संबंध उसके मूलांक से बताया जाता है, जन्मतिथि से निकलने वाला यह मूलांक सिर्फ व्यक्ति की पर्सनैलिटी ही नहीं, बल्कि उसके घर-परिवार और रिश्तों पर भी गहरा प्रभाव डालता है।खास बात यह है कि ज्योतिष शास्त्र में एक ऐसा मूलांक भी बताया गया है, जिसकी बहू को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है।कहा जाता है कि इस मूलांक की बहू के कदम रखते ही ससुराल की आर्थिक स्थिति बदलने लगती है।
कौन सा है वह शुभ मूलांक? (Numerology Secrets)
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 6 को बेहद शुभ माना जाता है।जिन महिलाओं का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ हो,उनका मूलांक 6 होता है। इस मूलांक का स्वामी ग्रह शुक्र है, जो धन, वैभव, ऐश्वर्य और सुख-सुविधाओं का प्रतीक माना जाता है।
क्यों कहलाती हैं मूलांक 6 की महिलाएं लक्ष्मी?
मूलांक 6 की महिलाएं स्वभाव से सौम्य, समझदार और पारिवारिक होती हैं।
वे रिश्तों को निभाने में माहिर होती हैं और घर का माहौल हमेशा सकारात्मक बनाए रखती हैं।
ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, ऐसी बहू के आने से ससुराल में:
- आर्थिक परेशानियां धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं
- नौकरी और व्यापार में उन्नति के योग बनते हैं
- घर में सुख-शांति और समृद्धि बढ़ती है
- रुके हुए काम पूरे होने लगते हैं
स्वभाव और विशेषताएं
मूलांक 6 की बहुएं बेहद रचनात्मक और व्यवहार कुशल होती हैं।ये घर की साज-सज्जा से लेकर आर्थिक फैसलों तक हर चीज में संतुलन बनाए रखती हैं।खर्च और बचत के बीच सही तालमेल इन्हें दूसरों से अलग बनाता है,इन्हीं गुणों के कारण इनके घर में धन की कमी शायद ही महसूस होती है।
ससुराल पर क्यों पड़ता है सीधा असर?
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 6 की महिलाओं में सकारात्मक ऊर्जा प्रचुर मात्रा में होती है।उनकी मौजूदगी से घर का माहौल बदल जाता है।जहां पहले तनाव और परेशानियां होती हैं,वहां धीरे-धीरे शांति, खुशहाली और आर्थिक मजबूती देखने को मिलती है।
क्या यह सिर्फ एक मान्यता है?
यह जानकारी ज्योतिषीय मान्यताओं और अनुभवों पर आधारित है।हालांकि, कई लोग अपने जीवन के अनुभवों के आधार पर भी इसे सही मानते हैं।विशेषज्ञों का कहना है कि सकारात्मक सोच, सही कर्म और पारिवारिक समझदारी के साथ मूलांक 6 की महिलाएं सच में परिवार के लिए सौभाग्य लेकर आती हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।