Maa Kali Puja: हिंदू धर्म में देवी कालरात्रि को वीरता और साहस का प्रतीक माना जाता है। इनके स्मरण मात्र से ही जीवन के कई कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। हिंदू धर्म में प्रत्येक देवी-देवताओं के पूजन के लिए कुछ खास समय, तिथि, वार, त्यौहार, आदि निर्धारित किए गए हैं। इसी तरह माता काली के पूजन के लिए भी शास्त्रों में कुछ समय, तिथि, आदि निर्धारित किए गए हैं। तो आइए जानते हैं किस तिथि या समय पर माता काली की आराधना करने से वे प्रसन्न होकर भक्तों के कष्टों को तुरंत हर लेती हैं।

इस दिन करें माता काली की पूजा
हफ्ते का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवताओं को समर्पित है। उसी प्रकार शुक्रवार का दिन माता काली की आराधना के लिए सबसे शुभ माना जाता है। कई पंडितों के अनुसार, माता काली की आराधना का सबसे उचित समय मध्य रात्रि होती है।
अमावस्या है बेहद खास
अमावस्या की तिथि पर माता काली की आराधना करने का विशेष महत्व माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, अमावस्या के ही दिन माता काली की उत्पत्ति हुई थी। इसलिए इस दिन मध्य रात्रि में माता काली की आराधना से विशेष लाभ मिलते हैं।
इस त्यौहार पर होती है माता काली की पूजा
प्रत्येक वर्ष दीपावली की अमावस्या को देवी काली की विशेष रूप से पूजा की जाती है। मान्यता के अनुसार, इसी दिन माता काली प्रकट हुई थी। इस दिन माता काली की पूजा विशेष कर बंगाल में प्रचलित है। इस दिन देवी 64,000 योगिनियों के साथ प्रकट हुई थी। इस दिन की पूजा को महानिशा पूजा भी कहते हैं।
इस दिन मनाया जाता है मां काली का जन्मदिन
बंगाल में नरक चतुर्दशी या काली चौदस को देवी कालरात्रि के जन्मदिन के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन देवी की आराधना से जातक को विशेष लाभ मिलता है।
नवरात्रि के इस दिन होती है मां काली की पूजा
पूरे नौ दिन की नवरात्रि में देवी दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा का विशेष महत्व है। नवरात्रि का सातवां दिन देवी काली को समर्पित है। चैत्र और अश्विनी माह की नवरात्रि के सातवें दिन देवी काली की आराधना की जाती है।
डिस्क्लेमर: इस ख़बर में निहित किसी भी जानकारी, सूचना अथवा गणना के विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। यह विभिन्न माध्यमों, ज्योतिष, पंचांग, मान्यताओं के आधार पर संग्रहित कर तैयार की गई है।
(यह ख़बर विधान न्यूज के साथ इंटर्नशिप कर रहे गौरव श्रीवास्तव द्वारा तैयार की गई है।)
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।