Papmochani Ekadashi 2024 : चैत्र महीने में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पापमोचनी एकादशी का व्रत किया जाएगा. हिंदू धर्म शास्त्र में पापमोचनी एकादशी को बेहद ही पवित्र और शुभ माना गया है. पूरे साल में 24 एकादशी का व्रत रखा जाता है और इन सभी एकादशी तिथियां में पापमोचीनी एकादशी का काफी ज्यादा महत्व है. यह भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की समर्पित किया जाता है. इस साल यह 5 अप्रैल को रखा जाएगा. पापमोचनी एकादशी करने से संतान की प्राप्ति होती है और इस एकादशी को करने से जन्मो जन्म का पाप मिट जाता है. शास्त्रों में इसका बेहद महत्व है.
जानिए पापमोचनी एकादशी का शुभ मुहूर्त(Papmochani Ekadashi 2024)
चैत्र महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 4 अप्रैल 2024 के दिन बृहस्पतिवार को शाम 4:16 पर होगी. वही इस त्यौहार का समापन 5 अप्रैल 2024 के दिन शुक्रवार को 1:28 पर होगा. उदय तिथि को ध्यान में रखते हुए उपवास 5 अप्रैल को रखा जाएगा.
पापमोचनी एकादशी व्रत पूजा सामग्री
श्री विष्णु जी की मूर्ति, पुष्प, पुष्प माला, नारियल, सुपारी, अनार,अमला, लोंग,ऋतु फल, धूप, गंगाजल,पीले पुष्प,पीला चंदन और पीले रंग की मिठाई.
Also Read:Health News: गर्मी से पाना चाहते हैं छुटकारा तो इन चीजों को डाइट में करें शामिल, बॉडी को मिलेगी ठंडक
पापमोचनी एकादशी व्रत की विधि
एकादशी तिथि के दिन सुबह उठकर स्नान करें.
भगवान विष्णु के सामने व्रत का संकल्प ले.
इसके बाद अपने घर और पूजा घर को साफ कर ले.
एक चौकी पर भगवान श्री हरि विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें.
भगवान को पंचामृत से स्नान कराये.
पीले फूलों की माला अर्पित करें.
हल्दी या गोपीचंद का तिलक लगाए.
Also Read:Health News : कई बीमारियों से छुटकारा दिलाता है यह लाल फल, गर्मियों में ठंडक का कराता है एहसास
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।