Phulera Dooj 2025: फुलेरा दूज के दिन भगवान कृष्ण और राधा रानी की पूजा होती है।इस त्यौहार के दिन ब्रज में फूलों की होली खेली जाती है और यह त्यौहार द्वितीया तिथि को मनाया जाता है इसलिए इसे फुलेरा दूज कहते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान कृष्ण और राधा रानी ने फूलों की होली खेली थी तब से इस त्यौहार की शुरुआत हुई और हर साल इस त्यौहार को मनाया जाता है। 2025 में यह त्यौहार मार्च के महीने में मनाया जाएगा। तो आईए जानते हैं फुलेरा दूज के त्यौहार का महत्व और शुभ मुहूर्त…
फुलेरा दूज के दिन इस तरह करें पूजा ( Phulera Dooj 2025 )
इस दिन सुबह उठकर स्नान ध्यान करना चाहिए इसके बाद सूर्य देव को अर्ध्याय देना चाहिए। फिर आप घर में पूजा स्थल पर बैठकर राधा कृष्ण की अभिषेक करें। राधा कृष्ण के ऊपर इस दिन फूल की वर्षा करना चाहिए और दीपक जलाना चाहिए इसके बाद राधा कृष्ण के मंत्रो का जाप करके आरती करनी चाहिए। इसके बाद फूल फल मिठाई माखन मिश्री आदि का भोग लगाइए फिर प्रसाद वितरण करके पूजा की समाप्ति कीजिए।
फुलेरा दूज 2025
हिंदू पंचांग के अनुसार, फुलेरा दूज का त्योहार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। साल 2025 में यह तिथि 1 मार्च को है। द्वितीया तिथि की शुरुआत 1 मार्च की सुबह 3 बजकर 18 मिनट से हो जाएगी और इसकी समाप्ति 2 तारीख की रात्रि काल के दौरान हो जाएगी। उदयातिथि के अनुसार फुलेरा दूज का त्योहार 1 मार्च को ही मनाया जाएगा।
फुलेरा दूज के त्यौहार का महत्व
हिंदू धर्म में फुलेरा दूज के त्यौहार का विशेष महत्व है और राधा कृष्ण के भक्तों के लिए यह त्यौहार खास होता है। इस दिन ब्रज और मथुरा में फूलों की होली खेली जाती है और लोग एक दूसरे को मिठाइयां और उपहार देते हैं। विवाहित और प्रेमी प्रेमिकाओं के लिए यह त्यौहार विशेष खास होता है और कहा जाता है के इस दिन पूजा करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है।
Also Read: Vastu Tips: घर के इस दिशा में लगाएं ये चमत्कारी पौधा, चमक जाएगी किस्मत, कर्ज की समस्या होगी खत्म
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।