Pitru Paksha 2024: इस साल कब शुरू हो रहा है पितृपक्ष? यहां देखें शुभ मुहूर्त और पितृ पूजन विधि

Pitru Paksha 2024: हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व है. पितृपक्ष की अवधि पितरों को समर्पित होती है. इस अवधि में पितरों का तर्पण और पिंडदान करने से उनका मोक्ष की प्राप्ति होती है. ऐसे में लिए जानते हैं 2024 में कब पितृ पक्ष मनाया जाएगा.

Pitru Paksha 2024: हिंदू धर्म में पितृपक्ष बहुत ही खास और महत्वपूर्ण माना जाता है। कहा जाता है इन 15 दिनों में पितर धरती पर आते हैं और ऐसे में उनका श्राद्ध और तर्पण करने से उनके आत्मा को शांति मिलती है। जिस परिवार पर पितरों का आशीर्वाद बना रहता है वहां हमेशा खुशहाली रहती है। आईए जानते हैं इस साल कब शुरू होगा पितृपक्ष और क्या है इसका महत्व।

 दिन शुरू होगा पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2024)

पितृ पक्ष की शुरुआत भाद्रपद पूर्णिमा से होती है और यह आश्विन माह की अमावस्या तिथि तक चलते हैं। इस बार 17 सितंबर 2024 को पितृ पक्ष शुरू होगा जो की 2 अक्टूबर तक रहेगा। इस दौरान लोग अपने पितृ का निमृत आश्विन कृष्ण पक्ष में तर्पण करते हैं और श्राद्ध कर्म करते हैं।

पितृ पक्ष का महत्व (Pitru Paksha 2024) 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पितृपक्ष ( Pitru Paksha 2024)  में पितरों का तर्पण करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दौरान पितरों का तर्पण करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है और वह प्रसन्न होकर पितृ लोक वापस चले जाते हैं। अगर आपको अपनी जिंदगी में शांति और खुशहाली चाहिए तो पितरों को खुश रखना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर पितृ नाराज हो गए तो बनते हुए काम भी बिगड़ जाते हैं। अगर आपको अपने पितरों की मृत्यु तिथि याद ना हो तो पितृ अमावस्या के दिन उनका श्राद्ध करना चाहिए ऐसा करने से उनकी आत्मा को शांति मिलेगी।

 

पितृ पक्ष की तिथियां –

17 सितंबर 2024, मंगलवार – प्रोषठपदी\ पूर्णिमा श्राद्ध

18 सितंबर 2024, बुधवार – प्रतिपदा का श्राद्ध

19 सितंबर 2024, गुरुवार – द्वितीया का श्राद्ध

20 सितंबर 2024, शु्क्रवार – तृतीतया का श्राद्ध

21 सितंबर 2024, शनिवार – चतुर्थी का श्राद्ध

22 सितंबर 2024, रविवार – पंचमी का श्राद्ध

23 सितंबर 2024, सोमवार – षष्ठी का श्राद्ध और सप्तमी का श्राद्ध

24 सितंबर 2024, मंगलवार – अष्टमी का श्राद्ध

25 सितंबर 2024, बुधवार – नवमी का श्राद्ध

26 सितंबर 2024, गुरुवार – दशमी का श्राद्ध

27 सितंबर 2024, शुक्रवार – एकादशी का श्राद्ध

29 सितंबर 2024, रविवार – द्वादशी का श्राद्ध

29 सितंबर 2024, रविवार – मघा का श्राद्ध

30 सितंबर 2024, सोमवार – त्रयोदशी का श्राद्ध

01 अक्टूबर 2024, मंगलवार – चतुर्दशी का श्राद्ध

02 अक्टूबर 2024, बुधवार – सर्व पितृ अमावस्या

Also Read:Dharm Visesh: घर की छत पर कौवे का बोलना देता है ये 10 संकेत, जानिए क्या कहता है शगुन शास्त्र

पितृपक्ष के दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान

पितृ पक्ष के भी कई नियम होते हैं जिनका ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इस दौरान कई कार्य करने की मनाही होती है। इस दौरान आप नए कपड़े वाहन जमीन आदि की खरीदारी ना करें। इसके साथ ही शुभ कार्य जैसे विवाह सगाई मुंडन उपनयन संस्कार आदि वर्जित माना गया है इसके साथ ही तामसिक भोजन से दूरी बनाकर रखें।

Also Read:Dharm Visesh: इन 10 वजहो से नहीं होती है एक ही गोत्र में शादी, जानिए क्या कहता है धर्मशास्त्र

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles