
Radha Ashtami 2023 : राधा जी का जन्म भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को बरसाने में हुआ था और यह दिन राधाष्टमी के नाम से देश भर में मनाया जाता है। राधा अष्टमी का ये पर्व इस साल आज शनिवार, 23 सितंबर को पूरे देश में मनाया जा रहा है। राधा जी का जन्म श्रीकृष्ण के साथ असीम प्रेम भाव को दर्शाता है। इस त्योहार की मथुरा, वृंदावन और बरसानें में काफी धूम होती है
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जिस तरहा कृष्ण भक्तों के लिए कृष्ण की भक्ति में आनंद लेते हैं वैसे हीराधारानी का जन्मोत्सव भी बेहद महत्वपूर्ण है। राधाष्टमी पर जो भी सच्चे मन से राधा जी की आराधना करता है, उसे जीवन में सभी प्रकार के सुख-साधनों की प्राप्ति का भी सुख मिलता है। आचार्य आशीष राघव द्विवेदी जी से विस्तार में जानते हैं…
Radha Ashtami 2023 : राधा अष्टमी की तिथि और शुभ मुहूर्त
22 सितंबर को भाद्रपद शुक्ल अष्टमी दोपहर 01 बजकर 35 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 23 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 17 मिनट पर इसका समापन होगा। उदया तिथि में राधा अष्टमी का पर्व 23 सितंबर दिन शनिवार को पूरे दिन मनाया जाएगा। और इस दिन राधा जी की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 तक रहेगा।
Radha Ashtami 2023 : राधा अष्टमी की पूजन विधि
राधा अष्टमी के इस पर्व पर राधा की धातु या पाषाण की प्रतिमा ले आएं और उसके बाद पंचामृत से मूर्ति को स्नान कराएं और फिर नए वस्त्र धारण कराके ताम्बे या मिट्टी के बर्तन पर राधा जी की मूर्ति को स्थापित करे उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।
https://vidhannews.in/trending/do-these-things-in-morning-for-success-wealth-know-these-astro-tips-23-08-2023-63958.html
Radha Ashtami 2023 : ऐसे करें पूजा
इसके बाद राधा जी को भोग लगाएं और फिर धूप, दीप, पुष्प को चढ़ाएं। इसके बाद आरती करके आप उनका आशीर्वाद प्राप्त करें। आप चाहे तो उपवास भी करें। फिर अगले दिन आप किसी सौभाग्यवती स्त्री को श्रृंगार की सामग्री और मूर्ति का दान कर दें उसके बाद सम्पूर्ण भोजन ग्रहण करके व्रत का पारायण करें।
यह भी पढ़े
https://vidhannews.in/astrology/astro-tips-for-daan-never-donat-or-take-these-5-things-in-donation-bad-times-begin-20-09-2023-68723.html
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।