Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार का त्यौहार है। इस दिन बहनें भाई के कलाई पर राखी बांधती है और भाई के लंबी उम्र की कामना करती है। इस खास दिन को भाई अपनी बहनों को ढेर सारे उपहार देते हैं और कठिन समय में साथ देने का वादा करते हैं। इस साल 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। इस साल बहने अपने भाई के कलाई में रखी दोपहर 1:30 के बाद ही बांध सकती है।
रक्षाबंधन के दिन भाई अपने कलाई पर राखी बंधवा लेते हैं लेकिन दूसरे ही दिन राखी इधर-उधर खोलकर फेंक देते हैं। हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार इसे बेहद अशुभ माना जाता है। तू लिए जानते हैं रक्षाबंधन के बाद राखी कितने दिनों तक बंद कर रखनी चाहिए और बाद में इस राखी का क्या करना चाहिए।
रक्षाबंधन के बाद राखी का क्या करें (Raksha Bandhan 2024)
रक्षाबंधन के बाद राखी कम से कम 21 दिनों तक बांध कर रखना चाहिए और अगर आप 21 दिनों तक बंद कर नहीं रख सकते हैं तो कृष्ण जन्माष्टमी तक अवश्य बांध कर रखें। जब आप राखी उतारते हैं तो उसे एक लाल कपड़े में बांधकर उसे जगह पर रख दें जहां बहाने अपना बाकी सामान रखती हैं। राखी भाई बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक माना जाता है इसलिए इसे इधर-उधर नहीं फेंकने चाहिए।
अगले साल जब रक्षाबंधन का त्योहार आए तो पुरानी राखी को किसी नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए। अगर राखी खंडित हो गई है तो किसी पेड़ के नीचे डाल दे और इसके साथ ही ₹1 का सिक्का रख दे।
राखी बांधते समय दिशा का रखें ध्यान
राखी बांधते समय भाई का मुख पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए और बहन का मुख पश्चिम दिशा की तरफ होना चाहिए। इसके बाद भाई के माथे पर तिलक चंदन रोली अक्षत लगाने के बाद राखी बांधे।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे