
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन का त्योहार सनातन धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है और भाई के लंबे उम्र की दुआ करती है। इस साल 9 अगस्त यानी कि कल रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। भद्रा काल का साया नहीं होने की वजह से इस बार का रक्षाबंधन बेहद ही शुभ है।
भाई बहन के प्रेम का त्यौहार है रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2025)
रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहन जब भाई के कलाई पर राखी बांधती है तब ईश्वर से उसके सलामती और समृद्धि की दुआ करती है वही भाई भी अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है। रक्षाबंधन के दिन राखी बांधते समय कुछ विशेष मित्रों का जाप करने से जीवन की परेशानियां दूर होती है इसके साथ ही साथ भाई के जीवन में भी खुशहाली आती है।तो आईए जानते हैं रक्षाबंधन के दिन किन मित्रों का जाप करना चाहिए।
Also Read:Raksha Bandhan Shubh Muhurat: रक्षा बंधन पर 297 साल बाद ग्रहों का दुर्लभ योग, रहेगा भद्रा का साया?
रक्षाबंधन के दिन भाई को राखी बांधते समय निम्नलिखित 10 मंत्रों का जप करे
1. रक्षाबंधन मंत्र: “येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वामनुबध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।”
2.भाई की लंबी उम्र के लिए: “ॐ आयुष्मान भव”
3.भाई के सुख और समृद्धि के लिए: “ॐ भ्रातृभ्यो नमः”
4. भाई की रक्षा के लिए: “ॐ रक्ष रक्ष”
5. भाई के कल्याण के लिए: “ॐ कल्याणमस्तु”
6. भाई की सफलता के लिए: “ॐ सफलो भव”
7. भाई की खुशी के लिए: “ॐ मोदकप्रियाय नमः”
8. भाई के स्वास्थ्य के लिए: “ॐ स्वास्थ्यमस्तु”
9. भाई की सुरक्षा के लिए: “ॐ सुरक्षा भव”
10. भाई के प्रति प्रेम के लिए: “ॐ प्रेम भव”
इन मंत्रों का जप करने से भाई-बहन के रिश्ते में मजबूती आती है और भाई को रक्षा और सुरक्षा का आशीर्वाद मिलता है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।