
Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन भाई बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का त्यौहार है और यह सावन महीने के पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। भाई और बहन के प्यार का सर्वश्रेष्ठ प्रतीक रक्षाबंधन जैसे त्यौहार की मिसाल भारत के अलावा पूरी दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिलता है। कहा जाता है कि भाई के कलाइयों पर राखी बांधने से भाई की उम्र में वृद्धि होती है और सौभाग्य बढ़ता है। तो आईए जानते हैं 2024 में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त।
कब से कब तक है सावन पूर्णिमा की तिथि? (Raksha Bandhan 2024)
हिंदू पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन पूर्णिमा के तिथि को मनाया जाता है और 2024 में यह त्यौहार 19 अगस्त को पड़ेगा। सावन पूर्णिमा की तिथि 19 अगस्त को सूर्योदय होने से पहले 3:04 से आरंभ हो रही है जो रात को 11:55 पर समाप्त हो जाएगी।
रक्षा बंधन पर बन रहा है ये महासंयोग
2024 में रक्षाबंधन का त्योहार बहुत ही शुभ संजोग में मनाया जाएगा और इस दिन न केवल पूर्णिमा का व्रत है बल्कि सावन के पवित्र महीने का पांचवा और आखिरी सोमवार भी है। यह दिन भगवान शिव को काफी प्रिय है।
ये है राखी बांधने का सही मुहूर्त
बड़े बुजुर्गों का कहना है कि राखी बांधने का सबसे उचित समय दोपहर का होता है अगर उसे समय भद्राकाल ना हो तो। शाम का समय भी राखी बांधने के लिए बेहद उचित होता है।
रक्षा बंधन के लिएअपराह्न मुहूर्त: इस समय राखी बांधने के शुभ मुहूर्त की कुल अवधि 2 घंटे 37 मिनट की है, जो 1 बजकर 46 मिनट से शुरू होकर 4 बजकर 19 मिनट तक है।
रक्षा बंधन के लिये प्रदोष काल मुहूर्त: यह मुहूर्त शाम में 6 बजकर 56 मिनट से लेकर रात के 9 बजकर 07 मिनट तक है। इसकी कुल अवधि 2 घंटे 11 मिनट की है।
जानें भद्रा काल की अवधि
हिन्दू धर्म में कोई भी शुभ काम भद्रा काल में नहीं किया जाता है। साल 2024 के रक्षा बंधन पर भी भद्रा का साया है, जो राखी बांधने के लिये वर्जित है। 19 अगस्त को भद्रा काल की शुरुआत सुबह 9 बजकर 51 से मिनट से हो रही है, जो दोपहर बाद 1 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगी।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।