Ram Mandir Prashad: 550 साल बाद भगवान राम टेंट से निकलकर अपने जन्मस्थान यानी भव्य राम मंदिर में विराजमान हो गए हैं। और इसी के साथ 22 जनवरी का दिन इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है। बता दें कि पूरे विधि विधान से राम लला को भव्य मंदिर में स्थापित किया गया है। अब तक 22 लाख से भी ज्यादा भक्त रामलला के दर्शन कर चुके हैं। इसी के साथ राममंदिर के सोने-चॉदी के सिक्के और प्रसाद वितरित हो रहे हैं। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देखने के बाद अब हर कोई मंदिर में जाना चाहता है और वहां भगवान को अर्पित प्रसाद खाना चाहता है, अगर आप भी राम मंदिर प्रसाद को अपने घर चाहते हैं तो उसके लिए यहां बताएं गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं, आइए जानते हैं
राम मंदिर प्रसाद की ऑनलाइन बुकिंग
प्राइवेट कंपनी खादीऑर्गेनिक अपनी वेबसाइट पर फ्री प्रसाद बुकिंग का ऑफर दे रही है। khadiorganic.com पर फ्री बुकिंग आप कर सकते हैं और khadiorganic.com की मुख्य स्क्रीन पर Free Prasad ऑप्शन पर क्लिक करें। आपको प्रसाद के लिए 51 रुपये डिलीवरी चार्ज देना होगा। मंदिर की तरफ से घर-घर प्रसाद पहुचांने की कवायद शुरू की गई है।
कंपनी का कहना है कि फोन नंबर, एड्रेस जैसी जरूरी चीजें एंटर करने के बाद बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी। प्रसाद के लिए कोई पैसा नहीं लगेगा। प्राइवेट कंपनी खादीऑर्गेनिक इस श्रेय को लेकर राममंदिर प्रसाद को जन-जन तक पहुचाने की मुहीम शुरू की है। कंपनी का कहना है कि 22 जनवरी को राम मंदिर के प्रसाद को भोग लगाकर लेकर आएंगे और इसे बाकी प्रसाद में मिलाकर घर-घर पहुंचाया जाएगा।
प्राण प्रतिष्ठा में सभी लोगों को मिला प्रसाद
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पहुचने वाले सभी लोगों को ट्रस्ट की ओर से प्रसाद दिया गया है। बता दें कि ट्रस्ट की ओर से स्पेशल डिब्बे तैयार किए गए हैं और ये प्रसाद वहां पहुचें सभी वीआईपी लोगों को दिया जा रहा है। प्रसाद के इस खास डिब्बे में चार लड्डू, सरयू का पानी, अक्षत और रक्षा सूत्र भी शामिल किया गया हैं।
और पढ़े- Ram Mandir Faith: रामलला ने पहना इतने किलो सोना, इन खासयितों की वजह से रामलला हैं इतने प्यारें
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे