Reason for Applying Mahavar: हिन्दू धर्म में कई मौकों और त्योहारों पर महिलाएं श्रृंगार में अपने पैरों पर महावर भी लगाती हैं और ऐसी भी मान्यता हैं कि शादी-विवाह में महावर लगाना काफी जरूरी ही माना जाता है। लेकिन आज भी(Reason for Applying Mahavar) बहुत लोग खास कर महिलाएं, इस बात से अनजान हैं कि आखिर महावर (Mahavar) लगाने के पीछे का महत्व क्या है, तो आइये आज अपने इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि क्यों महावर को लगाया जाता है और इससे आलता लगाने की क्या वजह होती है साथ ही ये भी जानिए कि महावर कब नहीं लगाना चाहिए।
सोलह श्रृंगार में लगता है महावर (Reason for Applying Mahavar)
सोलह श्रृंगार में महावर का काफी महत्व है। सुहागिन महिलाएं सौभाग्य की वृद्धि के लिए महावर को लगाना शुभ मानती है। आलता बेहद ही शुभ माना जाता है और आलता के बिना श्रृंगार भी अधूरा माना जाता है यहीं कारण है कि पूजा-पाठों के साथ-साथ सोलह श्रृंगार में इसका काफी महत्व है।
कन्याओं को लगाना भी शुभ
मां लक्ष्मी का स्वरूप महावर को माना जाता है और यही कारण है कि नवजात बच्चियों और कुंवारी कन्याओं के पैरों में भी महावर लगाना शुभ माना जाता है। कितनी ही जगहों पर बेटी के जन्म पर, या गृह प्रवेश के समय इसको पैरो-हाथों में लगाना काफी शुभ माना जाता है, यहां तक कि नवरात्रि पूजन के दौरान भी कुंवारी कन्याओं के पैरों में महावर लगाकर, घर में कन्या के पैरो में छाप ली जाती है। इससे घर सुख-समद्दि से भरपूर रहता है।
पूजा के दौरान महावर लगाना शुभ
पूजा और शुभकार्यों में महावर लगाना बेहद शुभ माना जाता है। कई जगहों में पूजा करते समय महावर को लगाया जाता है, ऐसी मान्यता है कि इसको लगाने से सभी कार्यों में शुभता का आगमन होता है।
दक्षिण दिशा की ओर मुख करके ना लगाएं
महावर लगाते समय दक्षिण दिशा की ओर मुख करके नहीं लगाना चाहिए। आलता लगाते समय दिशा का ध्यान जरूर रखें। किसी भी दिशा की तरफ मुख करके इसे कभी ना लगायें नहीं तो नकारात्मका का सामना करना पड़ता है।
मंगलवार के दिन महावर ना लगाएं
पूजा-पाठ, त्योहार और शादी ब्याह के मौकों पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आलता मंगलवार के दिन बिल्कुल ना लगाएंइस दिन आलता लगाना शुभ नहीं बिल्कुल नहीं माना जाता है।
Also Read:Vastu Tips: एक चुटकी नमक का बदल देगा आपकी किस्मत, हो जाएंगे मालामाल, आर्थिक तंगी हो जाएगी दूर
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।