
Richest Temples in India : देश की समृद्ध और गौरवशाली इतिहास को यदि कुछ और भी चीज है जो बेहतरीन तरीके से दर्शाता है तो वह हैं यहां के कुछ मंदिर। अपनी आर्थिक समृद्धता के कारण ये मंदिर प्राचीण काल से लेकर अंग्रेजी हुकुमतों के समय तक आक्रांताओं, शत्रुओं के निशानों पर रहा है। इनके द्वारा इन मंदिरों में मौजूद अकूत धन-दौलत लूटा गया और हिंदू संस्कृति और मान्यताओं को भी नष्ट किया गया।
एक अनुमान की मानें तो भारत में कई ऐसे मंदिर हैं जहां श्रद्धालु आस्था और मन्नत पूरी होने पर अपने आराध्य के सामने चढ़ावा समर्पित करते हैं। यही साल दर साल एकत्रित होते गए और करोड़ों के धन यहां जमा होते गए।
बहरहाल हम आज देश कुछ ऐसे कुछ मंदिरों के बारे में बताने वाले हैं जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं उनके द्वारा चढ़ाए गए चढ़ावे, धन के कारण वे मंदिर भी बेहद समृद्ध हैं…
1- पद्मनाभ स्वामी मंदिर (Padmanabha Swamy Temple)
सबसे अमीर मंदिरों में सबसे पहला स्थान कह सकते हैं केरल के त्रिवेंद्रम स्थित पद्मनाभ स्वामी मंदिर का। यह मंदिर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में है। इस मंदिर की देखभाल त्रावणकोर के पूर्व शाही परिवार द्वारा की जाती है। मंदिर के खजाने में हीरे, सोने के गहने और सोने की मूर्तियां शामिल हैं। यहां की 6 तिजोरियों में कुल 20 अरब डॉलर की संपत्ति है। यही नहीं, मंदिर के गर्भग्रह में भगवान विष्णु की बहुत बड़ी सोने की मूर्ति विराजमान है, जिसकी कीमत तकरीबन 500 करोड़ रुपये बतायी जाती है।
2- तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple)
आंध्र प्रदेश का तिरुपति बालाजी मंदिर है। यहां श्री वेंकटेश्वर भगवान विराजित हैं। यह मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है। वैष्णव संप्रदाय का यह मंदिर दान के मामले में दुनिया का सबसे अमीर मंदिर माना जाता है। माना जाता है श्रद्धालु यहां हर साल लगभग 650 करोड़ रुपये दान के रूप में देते हैं। यहां तक कि केवल लड्डू का प्रसाद बेचने भर से ही मंदिर की लाखों रुपये की कमाई होती है। मान्यता है कि मंदिर के पास नौ टन सोने का भंडार मौजूद है और अलग अलग बैंकों में करोड़ों रुपये जमा हैं।
3- शिरडी साईं बाबा (Shirdi Sai Baba)
महाराष्ट्र का शिरडी साईं बाबा मंदिर भी देश के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है। मान्यता है कि मंदिर के बैंक खाते में सैकड़ों किलो सोना, सैकड़ों किलो चांदी और डॉलर और पाउंड जैसी विदेशी मुद्राओं के रूप में धन मौजूद है। बता दें कि वर्ष 2017 में रामनवमी के अवसर पर एक अज्ञात भक्त द्वारा मंदिर को 12 किलो सोना दान किया गया था। यानी दान के रूप में देखें तो मंदिर का करोड़ों का दान मिलता है।
4- वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Temple)
वैष्णो देवी मंदिर देश के सबसे पवित्र तीर्थ स्थल में से एक है। मान्यता प्राप्त शक्ति पीठ मंदिरों में इसकी गिनती होती है। एक अनुमान के अनुसार,इस मंदिर से सालाना 500 करोड़ रुपये की आय होती है। यही इसे देश के सबसे धनी मंदिरों में से एक बनाती है। देश और दुनिया से हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालू माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आते हैं।
5- सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple)
मुंबई में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर देश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। भगवान गणेश को समर्पित इस मंदिर में देश विदेश से लोग दर्शन के लिए आते हैं। बॉलीवुड के मशहूर हस्तियों से लेकर बिजनेस टायकून तक, यहां आकर आप अनेक सेलेब्रेटियों को देख सकते हैं। इस मंदिर को 3.7 किलोग्राम सोने से कोट किया गया है, जिसे कोलकाता के एक व्यापारी ने दान किया था। रेकॉर्ड बताता है कि इस मंदिर को दान और चढ़ावे से सालाना करीब 125 करोड़ रुपये की आय होती है।
6- मीनाक्षी मंदिर (Meenakshi Temple, Madurai )
तमिलनाडु के मदुरई में स्थित मीनाक्षी मंदिर देश के उन कुछेक मंदिरों में से एक है जहां रोजाना 20 से 30 हजार भक्त दर्शन के लिए आते हैं। मान्यता है कि इस मंदिर की सालाना कमाई 6 करोड़ रुपये के करीब है। मंदिर परिसर में 33,000 के करीब मूर्तियां हैं। मंदिर में मुख्य मूर्ति माता मीनाक्षी (पार्वती) की है जो भगवान सुंदरेश्वर (भगवान शिव) की पत्नी हैं। मंदिर की भव्यता में यहां मौजूद दो गोल्डन कार्ट है जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। यह देश के सबसे अमीर मंदिरों में शामिल हैं।
7- जगन्नाथपुरी मंदिर (Jagannathpuri Temple, Odisha)
रथ यात्रा को लेकर दुनियाभर में मशहूर ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथपुरी मंदिर देश के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है। इस मंदिर की कुल संपत्ति 150 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बताई जाती है। मंदिर के पास 30 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन है। यहां दुनिया के कोने-कोने से भक्त आते हैं जो भारी मात्रा में दान देते हैं। हालांकि मंदिर की वास्तविक संपत्ति के बारे में ज्ञात नहीं है पर ऐसा अनुमान है कि मंदिर में 100 किलो से अधिक सोने और चांदी के सामान हैं। प्राचीन मंदिर भगवान जगन्नाथ को समर्पित है और हिंदुओं के लिए एक प्रमुख तीर्थस्थल है। मान्यता है कि मंदिर को यूरोप के एक भक्त से 1.72 करोड़ रुपये दान में मिले थे।
यह भी पढ़ें- भगवान जगन्नाथ की मूर्ति क्यों है अधूरी? आप भी नहीं जानते होंगे जगन्नाथ मंदिर से जुड़े ये रहस्य
8- सोमनाथ मंदिर (Somnath Temple, Gujarat)
यह मंदिर ऐतिहासिक है और आजादी के बाद इसे सजाया संवारा गया है। इसके अंदरुनी सजावट यानी इंटीरियर में 130 किलो सोना का प्रयोग हुआ है। इसके शिखर में 150 किलो सोना का उपयोग किया गया है। इसके अलावा इस मंदिर के पास करोड़ों की मूल्य वाली करीबन 1700 एकड़ जमीन है। बता दें कि आक्रांता महमूद गजनी ने इसे 17 बार लूटा था। यह मंदिर गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावल में बनाया गया है और यह भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक है। सोमनाथ में हर साल करोड़ों को चढ़ावा आता है।
9- सबरीमला अयप्पा मंदिर, (Sabarimala Ayyappa Temple, Kerala)
यह यानी सबरीमला अयप्पा मंदिर भी देश के अमीर मंदिरों की सूची में शामिल है। यहां हर साल करीब 10 करोड़ श्रद्धालु आते हैं। पहाड़ों और घने जंगलों के बीच समुद्र तल से 4,133 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर बेहद अलग छटा बिखेरता है। इस मंदिर की सबसे अनोखी पहचान यह है कि यहां केवल पुरुष ही जा सकते हैं। जब यहां यात्रा शुरू होती है तो उस दौरान ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर को करीब 230 करोड़ रुपये की कमाई होती है।
10- अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple Delhi)
दिल्ली में कॉमनवेल्थ खेलगांव के पास यह मंदिर है। करीब 100 एकड़ जमीन पर यह बना हुआ है। इसे यानी स्वामीनारायण मंदिर को अक्षरधाम मंदिर भी कहा जाता है। दुनिया के सबसे विशाल हिंदू मंदिर के तौर पर भी इसका नाम गिनीज बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। इसमें 10,000 साल पुरानी भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिकता और वास्तुकला को दर्शाया गया है। हर साल लाखों की संख्या में यहां श्रद्धालु आते हैं। मंदिर में भगवान स्वामीनारायण की मूर्ति सोने की बनी हुई है।
11- काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी (Kashi Vishwanath Temple, Varanasi)
वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर देश के सबसे प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। यहां हर साल 30 लाख से अधिक घरेलू और 2 लाख विदेशी पर्यटक आते हैं। अनुमान है कि इस मंदिर में सालाना 4 से 5 करोड़ रुपये का चढ़ावा आता है। यही बात इस मंदिर को देश के सबसे अमीर मंदिरों में से एक बनाता है। मंदिर के 3 गुंबदों में से 2 गुंबदों पर सोने की परत चढ़ी हुई है।
12- गुरूवयूर देवासम, गुरूवयूर (Guruvayur Devasam, Guruvayur, Kerala)
भगवान कृष्ण को समर्पित इस मंदिर के पास भी अकूत संपत्ति है। बता दें कि वर्ष 2022 में इसका खुलासा एक आरटीआई के जवाब में हुआ। इसमें बताया गया था कि गुरुवयूर देवासम मंदिर के पास 1,737.04 करोड़ रुपये का बैंक डिपॉजिट है। इसके अलावा मंदिर के पास 271.05 एकड़ जमीनें भी हैं।
यह भी पढ़ें- बेहद चमत्कारी हैं 208 साल पुराना यह मंदिर, यहां जाने वाले भक्तों की हर मनोकामना होती है पूरी, जानें इतिहास
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooappऔर YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।