Sawan Somvar 2023 Wishes: सावन का आठवां और आखिरी सोमवार आज, भोले की विशेष कृपा पाने के लिए भेजेंं ये शुभकामनाएं संदेश

Happy Sawan Somwar 2023 Wishes: आज सावन का आटवां सोमवार है। सावन के इस आखिरी सोमवार पर आप भी शिवभक्तोंं को ये शुभकामना संदेश भेज कर बाबा का आशीर्वाद पा सकते हैं..

Happy Sawan Somwar 2023 Wishes: इन दिनों सावन का पवित्र महीना सावन चल रहा है। सावन का महीना भोले भंडारी का पसंदीदा महीना माना जाता है। सावन की शुरुआत 4 जुलाई से हुई थी, पर सावन में सबसे ज्यादा इंतजार सावन के सोमवार का होता है। आज सावन महीने का आठवां और आखिरी सोमवार है।

इस साल का सावन मास कई मायनों में खास है। इस बार सावन मास में अधिक मास या मलमास के कारण सावन में आठ सोमवार पड़ रहा है जिसके कारण सोमवार व्रत की संख्या भी बढ़कर आठ हो गई है। अधिक मास के कारण इस साल सावन का महीना 58 दिनों का है। जो 3 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त को समाप्त होगा।

सावन के सोमवार को शिव की पूजा का बेहद महत्व होता है। सावन सोमवार पर शिवालयों में सभी भक्त पूजा-अर्चना करके हर हर महादेव ओम् नम: शिवाय के जयकारे लगाकर भगवान शिव को खुश करते हैं। सावन के सोमवार में शिव का जलाभिषेक करने पर भगवान शिव प्रसन्न होते हैं, और अपने भक्त की सभी मनोकामना पूरी करते हैं। सावन के इस पहले सोमवार को आप भी शिव भक्तों को ये शिवभक्ति से भरे कोट्स भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं…

Happy Sawan Somwar 2023 Wishes/Quotes/Status/Images/SMS/Shayari in hindi

1. मन में शिव की भक्ति जगाकर तो देखो,
महादेव को जल चढ़ाकर तो देखो,
सारे गम खुशियों में बदल जाएंगे
भगवान शिव के दरबार में माथा झुका कर तो देखो।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

2. आज सजेगा भोले बाबा का दरबार
जल चढ़ेगा शिवलिंग पर,मनेगा त्योहार.
आप पर भगवान शंकर की बरसे कृपा बारंबार
पहले सावन सोमवार 2023 की शुभकामनाएं

3. भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है।
श्रावण मास के प्रथम सोमवार की शुभकामनाएं
पहले सावन सोमवार 2023 की शुभकामनाएं

4. हैसियत मेरी छोटी है
लेकिन मन मेरा शिवालय है
कर्म तो मैं करता हूं पर
सर पर मेरे हाथ डमरूवाला का है
ॐ नमः शिवाय

5. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं

6. हारे हो अगर तुम दुनियादारी
तो आ जाओ भोले के द्वार
सोई किस्मत जागेगी
हो जाएगा तुम्हारा कल्याण
जय महाकाल

7. हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है।
ॐ नमः शिवाय।।
श्रावण मास की शुभकामनाएं

8. शाम-सवेरे जपें आपका ही नाम
रास आता है मुझे बस यही काम
ॐ नमः शिवाय

9. हैसियत मेरी छोटी है
पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है
हैप्पी सावन सोमवार

10. ॐ नमः शिवाय
कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय.
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोय..
जय श्री महाकाल

11. मां पार्वती संग बाबा भोले मुस्कुराएंगे
भक्तों को न कभी खाली हाथ लौटाएंगे.
सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं

12. शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है
सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं

13. महांकाल के भक्तो की खैरियत मत पुछो प्यारो,
ये तो अपनी ही मौज मे रहते हे.
पल पल प्रेम आँसु पिया करते है,
हर लम्हा महाकाल के चरणो में जिया करते है..
हैप्पी सावन सोमवार..

14. मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का
नाम लिये जाशिव अपना काम करेंगे
तू अपना काम किये जा शिव
शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय

15. शिवजी के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की,लकीर बदल जाती हैलेता है
जो भी दिल से, शिवजी का नामएक पल में
उसकी,तकदीर बदल जाती है।
हैप्पी सावन सोमवार..

Sawan 2023: शिव से मनचाहा वरदान पाने के लिए सावन में ले आएं ये खास चीजें, होगी सब मनोकामनाएं पूर्ण

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles