
Sawan Somwar 2024 Jal Shubh Muhurat Puja Samagri Bhog Puja Vidhi Upay: सावन का प्रत्येक सोमवार शिवजी की कृपा पाने के लिए खास माना गया है. वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल सावन में 5 सोमवार का खास संयोग है. 29 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार है. ऐसे में इस दिन कई भक्त व्रत रखकर भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना करेंगे. कहते हैं सावन मास में भगवान शिव एक लोटा जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं. सावन सोमवार पर विधि-विधान से देवाधिदेव महादेव की पूजा करने से भक्तों के हर दुख दूर हो जाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि दूसरे सावन सोमवार पर शिवजी को जल चढ़ाने के लिए शुभ मुहूर्त, बोलेनाथ की पूजा की विधि, पूजन सामग्री, भोग और खास उपाय.
जल चढ़ाने के लिए ये चार मुहूर्त हैं बेहद शुभ | Sawan Somwar 2024 Shubh Muhurat
जल चढ़ाने के लिए पहला मुहूर्त- सुबह 4 बजकर 20 मिनट से 4 बजकर 59 मिनट तक
जल चढ़ाने के लिए दूसरा मुहूर्त- सुबह 6 बजकर 17 मिनट से 7 बजकर 21 मिनट तक
जल चढ़ाने के लिए तीसरा मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 55 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक
जल चढ़ाने के लिए चौथा मुहूर्त- शाम 7 बजकर 14 मिनट से 7 बजकर 35 मिनट तक
सावन सोमवार पूजन सामग्री | Sawan Somwar 2024 Puja Samagri
अक्षत, बेलपत्र, सफेद या पीले फूल, फल, सफेद मिठाई, धतूरा, भांग के पत्ते,भांग, शहद, घी, दूध,सफेद चंदन, लाल चंदन, भस्म, गंगाजल, मूंग की दाल (हरा), शमी का पत्ता, गन्ने का रस, शिवजी की प्रतिमा या मिट्टी का पार्थिव शिवलिंग, शिव कथा की किताब
सावन सोमवार पूजा विधि | Sawan Somwar 2024 Puja Vidhi
सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्यकर्म से निवृत हो जाएं. इसके बाद पूजा स्थान को साफ करें. पूजन स्थल पर शिवजी समेत सभी देवी-देवताओं की पूजा करें. जो कोई सावन सोमवार का व्रत रखना चाहते हैं, उन्हें चाहिए कि वे हाथ में गंगाजल लेकर शिवजी की पूजा का संकल्प करें. घर में पूजा करने के बाद पास के शिव मंदिर में जाकर शिवजी को एक लोटा जल, अक्षत, फूल, बेलपत्र, शमी का पत्ता, भांग इत्यादि अर्पित करें. विधि-विधान से पूजन करने के बाद सावन सोमवार की व्रत कथा का पाठ करें या सुनें. शिव चालीसा का पाठ करें. कथा के बाद शिव जी की आरती करें.
शिव पूजा के लिए मंत्र- ओम् नमः शिवाय, शिवाय नमस्तुभ्यं
सावन सोमवार भोग | Sawan Somwar Bhog
फल, दूध के बनी मिठाई, पंचामृत, मखाने की खीर, बर्फी इत्यादि.
सावन सोमवार उपाय | Sawan Somwar Upay
सावन के दूसरे सोमवार पर दूध, दही, चीनी, इत्यादि दान करें. इन चीजों के दान से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए श्रृंगार की वस्तुएं दान करें.
यह भी पढ़ें: SHIVJI AARTI RULES: भगवान शिव की आरती करते समय इन नियमों का रखें विशेष ध्यान
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।