Shani Dev: शनिवार के दिन शनि देव की पूजा की जाती है. शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है और शनि देव व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. ईमानदार लोगों को शनि देव यश धन पद और सम्मान देते हैं वही लोग भी और पापी लोगों को शनिदेव केवल कष्ट और दुख देते हैं. शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करते समय कुछ खास नियम का पालन करना चाहिए. तो आईए जानते हैं शनि देव की पूजा करते समय किन गलतियों को नहीं करना चाहिए.
शनि देव की पूजा करते समय ना करें यह गलतियां(Shani Dev)
शनि देव की पूजा करते समय कभी भी तांबे के बर्तन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि तांबे का संबंध सूर्य देव से है. शनि देव सूर्य के पुत्र हैं लेकिन इसके बाद भी शनि देव और सूर्य देव एक दूसरे के शत्रु है. शनि की पूजा में तांबे का इस्तेमाल करने से सूर्य और शनि दोनों की स्थिति कमजोर हो जाती है.
लाल रंग मंगल ग्रह का प्रतीक है और मंगल शनि एक दूसरे के शत्रु है. शनिदेव के पूजा में भूलकर भी लाल फूल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. शनिदेव को काला रंग पसंद है इसलिए कल या नीले रंग के कपड़े पहनकर पूजा करना चाहिए.
शनि देव की पूजा में इस बात का ध्यान रखें की गलती से चमड़े के किसी वस्तु का इस्तेमाल नहीं हो रहा हो वरना शनि देव बेहद नाराज हो जाएंगे.
शनि देव की पूजा करते समय टूटा दीपक खराब फूल या किसी भी ऐसी वस्तु का उपयोग नहीं करना चाहिए जो सही अवस्था में ना हो. शनि देव की पूजा करते समय किसी के प्रति द्वेष या क्रोध का भाव नहीं रखना चाहिए.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।