Shani Margi 2024 in Kumbh Rashi: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्यायकर्ता कहा गया है. ये सभी ग्रहों में सबसे धीमी चाल से चलते हैं.ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, शनि देव मूल त्रिकोण राशि कुंभ में सीधी चाल शुरू कर चुके हैं. शनि देव जब कभी भी अपनी चाल बदलते हैं तो उसका असर सभी 12 राशियों पर देखने को मिलता है. मार्च 2025 से पहले शनि का कुंभ राशि में मार्गी (Shani Margi) होना राशिचक्र की 6 राशियों के लिए शुभ नहीं माना जा रहा है. चलिए, जानते हैं कि शनि-मार्गी के दौरान किन 6 राशियों को विशेष सावधान रहना होगा.
कर्क राशि
शनि का कुंभ राशि में मार्गी होना कर्क राशि के लिए अनुकूल नहीं है. इस दौरान आत्मविश्वास ढीला रहेगा. नौकरी की तलाश में जुटे लोगों को सुनहरा अवसर हाथ से निकल सकता है. कार्यस्थल पर काम को तरजीह नहीं दी जाएगी, जिसको लेकर मन में उदासी रहेगी. बिजनेस में आर्थिक नुकसान हो सकता है. समाज और कार्यस्थल पर मान-सम्मान में कमी देखने को मिल सकती है. दांपत्य जीवन में लाइफ पार्टनर से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है.
सिंह राशि
शनि मार्गी की अवधि में रिश्तेदारों और दोस्तों का साथ नहीं मिलेगा. यात्रा में समय बीतेगा. कार्यस्थल पर काम का प्रेशर रहेगा. मानसिक तनाव रह सकता है. बिजनेस पार्टनर के साथ विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. फिजूलखर्च से परेशान हो सकते हैं. कर्ज की समस्या परेशान कर सकती है. रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है.
वृश्चिक राशि
शनि मार्गी के दौरान व्यापार को लेकर कई यात्राएं करनी पड़ सकती है. कार्यस्थल पर अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बिजनेस में कोई बड़ी डील हाथ ले निकल सकती है. पारिवारिक जीवन में तनाव महसूस कर सकते हैं. खर्च की अधिकता रहेगी. सेहत पर विशेष ध्यान देना होगा.
मकर राशि
निवेश से आर्थिक नुकसान हो सकता है. नौकरी में काम का बोझ बढ़ता नजर आएगा. व्यापार में पार्टनर के साथ विवाद के हालात बन सकते हैं. आर्थिक नुकसान हो सकता है. धन संग्रह करने में तमाम प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सेहत साथ नहीं देगा.
कुंभ राशि
शनि मार्गी के दौरान कुंभ राशि के जातक को खास सतर्क रहना होगा. इस दौरान दुर्घटना की संभावना बन सकती है. नौकरी करने वालों को कार्यस्थल पर किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. बिजनेस में एक के बाद एक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. तनवा रहेगा.
मीन राशि
शनि के मार्गी होने से मीन राशि के जातक को धन-हानि हो सकती है. आर्थिक नुकसान से तनाव उत्पन्न होगा. कार्यस्थल पर काम का अत्यधिक दवाब रहेगा. लाइफ पार्टनर से झगड़ा हो सकता है. स्वास्थ्य अनुकूल नहीं रहेगा. पैरों में दर्द की समस्या रहेगी. धन की स्थित बहुत अच्छी नहीं रहेगी. आर्थिक नुकसान संभव है.
यह भी पढ़ें: सूर्य के गोचर से इन 5 राशि वालों की होगी जबरदस्त तरक्की, बढ़ेगी सुख-समृद्धि