Shani Sade Sati: ज्योतिष की गणना के मुताबिक इस साल शनि का गोचर नहीं हुआ है. हालांकि, शनि देव 2025 में अपनी चाल बदलेंगे. आने वाले साल में शनि देव ना सिर्फ राशि राशि बदलेंगे बल्कि नक्षत्र परिवर्तन भी करेंगे और वक्री भी होंगे. 2025 में शनि के राशि परिवर्तन से शनि की साढ़ेसाती का भी समीकरण बदलेगा. इस वक्त शनि देव कुंभ राशि में संचरण कर रहे हैं और साल 2025 में 29 मार्च को मीन राशि में एंट्री कर जाएंगे जिससे इस राशि पर भी शनि का कंट्रोल रहेगा.
2025 में मीन राशि पर शुरू होगी साढ़ेसाती
साल 2025 में मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी. ऐसे में इस राशि को साढ़ेसाती से मुक्ति पाने के लिए 2032 तक का लंबा इंतजार करना होगा. बता दें कि शनि देव 17 जनवरी 2023 से कुंभ राशि में मौजूद हैं. आइए अब जानते हैं शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से किन राशियों को राहत मिलने वाली है.
मकर राशि से 2029 में हटेगी शनि की साढ़ेसाती?
ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, 29 अप्रैल 2022 से शनि देव मकर राशि में गोचर हुआ था. ऐसे में इस वक्त मकर राशि पर भी शनि की साढ़ेसाती चल रही है. इस समय इस राशि पर शनि की साढ़ेसाती का आखिरी चरण चल रहा है. ऐसे में इस राशि से शनि की साढ़ेसाती अक्टूबर 2029 में खत्म होगी.
कुंभ राशि को कब मिलेगी साढ़ेसाती से मुक्ति?
शनि देव कुंभ राशि में 17 मार्च 2023 को प्रवेश किए थे. ऐसे में कुंभ राशि से शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव साल सितंबर 2030 में खत्म होगी.
यह भी पढ़ें: शुक्र के गोचर से रातोंरात पलटेगी इन तीन राशियों की तकदीर, धन-दौलत में होगी जबरदस्त वृद्धि
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।