Shaniwar Ke Upay: शनिवार को करें ये आसान उपाय, शनिदेव करेंगे हर इच्छा पूरी

Shaniwar Ke Upay Totke: शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. इस दिन कुछ खास उपाय करने से आपकी जिंदगी की सभी परेशानियां दूर हो जाएगी और शनि देव का साथ मिलेगा.

Shaniwar Ke Upay : शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है और इस दिन कुछ खास उपाय करने से व्यक्ति के जीवन में खुशियां आती है। शनि देव को प्रसन्न करने के लिए आप इस दिन कुछ उपाय कर सकते हैं। शनि देव को कर्मफल दाता कहा जाता है और कर्मों के हिसाब से शनि देव व्यक्ति को फल देते हैं।

इस लिए शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए मनुष्य इनकी खास पूजा अर्चना करते हैं। हिंदू धर्म शास्त्र में शनिदेव के प्रसन्न करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं, जिससे वो खुश होते है और जातक के जीवन से सभी कष्ट और संकट को दूर करते हैं। शनिदेव की कृपा से मनुष्य को जीवन खूब तरक्की और सफलता मिलती है। साथ ही शनि पीड़ा से भी राहत मिलती है।

इसके साथ ही शनिदेव की कृपा से व्यक्ति सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। धर्म शास्त्रों के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति शनि की महादशा या शनि दोष से पीड़ित यानी परेशान है तो उन्हें शनिवार के दिन कुछ खास उपाय करने चाहिए। तो आइए आचार्य आशीष राघव द्विवेदी जी से जानते हैं शनिवार के दिन कौन से उपाय करने चाहिए जिससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं…

शनिवार के अचूक उपाय (Shaniwar Ke Upay Totke ) 

  • शनिवार के दिन प्रात: काल स्नानादि करने के बाद शनिदेव की खास पूजा अर्चना करना चाहिए।
  • शनिवार के दिन सूर्योदय के बाद पीपल की पूजा करने, जल अर्पित करने और तेल का दीया जलाने से शनि देव प्रसन्न होते है।
  • शनिवार के दिन शनिदेव का ध्यान करते हुए पीपल के पेड़ की 7 बार परिक्रमा करते हुए कच्चे सूत के धागे को सात बार लपेटने से तरक्की होती है।
  • शनिदेव की कृपा पाने और कुंडली से साढ़ेसाती का प्रभाव कम करने लिए शनि मंत्र और शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए।
  • शनिदेव की आशीर्वाद पाने और कुंडली से शनि दोष को दूर करने के लिए हनुमान जी पूजा जरूर करनी चाहिए।
  • शनिवार के दिन हनुमान चालीसा या फिर सुंदरकांड का पाठ करने से बहुत ही फायदा मिलता है।
  • पीपल के बिना कटे-फटे 11 पत्ते लेकर माला बनाने और इसे शनि मन्दिर में शनि देव को अर्पित करें। शनिदेव को माला अर्पित करते वक्त ‘ऊँ श्रीं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करें। इससे कोर्ट-कचेहरी की सभी परेशानी दूर हो जाती है।
  • शनिवार के दिन पुष्प नक्षत्र के दौरान एक लोटे जल में थोड़ी चीनी डालकर पीपल की जड़ में ‘ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
  • मान्यता के मुताबिक शनिदेव को लोबान अत्यंत प्रिय है और इसलिए शनिवार को रात में घर में लोबान जलाना चाहिए।
  • इसके धुएं के साथ ही घर में व्याप्त नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है और घर के लोगों का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होती है।
  • शनिवार के दिन कुत्ते को कुत्ते को सरसों के तेल से चुपड़ी रोटी खिलाने से काफी फायदा होता है। काले रंग का कुत्ता हो तो बहुत ही बढ़ियां।
  • शनिवार के दिन सूर्यास्त के बाद शनि मंदिर में जाकर सरसों के तेल के दीपक में कुछ काले तिल डालकर दीपक जलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं।
  • शनिवार के दिन पीपल की जड़ के पास काला तिल चढ़ा कर जल अर्पित करने से दांपत्य जीवन खुशियां आती है।

Also Read:Dharm Visesh: पवित्रता जांचने के लिए नहीं बल्कि इस वजह से ली थी श्री राम ने सीता की अग्नि परीक्षा

  • शनिवार के दिन ‘शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करते हुए एक काला कोयला बहते हुए जल में प्रवाहित करने से नौकरी में सफलता मिलती है और आमदनी बढ़ती है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles