Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि की धुम पूरे देश में देखने को मिलती है। 3 अक्टूबर से इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होगी और 13 अक्टूबर को दशहरा का पर्व मनाया जाएगा। नवरात्रि में माता के नौ रूपों की पूजा होती है और इस दौरान अखंड ज्योति जालना बेहद शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दौरान अखंड ज्योति बुझने नहीं चाहिए वरना माता नाराज हो जाती है।
क्या है नवरात्रि में अखंड ज्योति का महत्व (Shardiya Navratri 2024)
ज्योतिषचर्य के अनुसार अखंड ज्योति जलाने से जीवन और मां के अहंकार दूर हो जाते हैं। नवरात्रि में अगर आप पूजा कर रहे हैं तो 9 दिनों तक अखंड ज्योति जलती रहनी चाहिए और अगर किसी दिन ज्योति बुझ जाती है तो इसे अशुभ माना जाता है। घर में अगर नौ दिनों तक अखंड ज्योति जलती रहे तो इसे मान सम्मान में वृद्धि होती है और मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
जानिए क्या है अखंड ज्योति जलाने का नियम
- कलश स्थापना करते समय शुभ मुहूर्त देखकर अखंड ज्योति जलाना चाहिए।
- दीपक को घी, सरसों तेल या तिल के तेल में जलाएं।
- घी का दीपक मां दुर्गा की मूर्ति के दाहिने ओर रखें और सरसों या तिल के तेल का दीपक बाईं ओर रखें।
- दीपक को उड़द दाल, चावल या काले तिल पर रखें और उसकी लौ उत्तर, पूर्व या पश्चिम दिशा में होनी चाहिए।
- ध्यान रखें कि पूरे नौ दिनों तक दीपक जलता रहे। इसके लिए इसमें घी या तेल डालते रहें।
- यदि नौ दिनों में दीया बुझ जाए, तो मां दुर्गा से माफी मांगकर दोबारा दीपक जला सकते हैं।
- नौ दिनों बाद अगर दीया जलता रहे, तो उसे फूंक मारकर न बुझाएं. इसे स्वयं ही बुझने दें।
अखंड ज्योति जलाने के क्या हैं फायदे
नवरात्रि में मां दुर्गा के समक्ष अखंड ज्योति जलाने से जीवन में रोशनी और खुशहाली भर जाती है। अखंड ज्योति विधि पूर्वक जलाने से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर से नकारात्मक ऊर्जा चली जाती है। नवरात्रि के पावन अवसर पर आपको अपने घर में अखंड ज्योति जरूर जलाना चाहिए।
Also Read:Navratri Rashifal: नवरात्रि से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, आत्मविश्वास में होगी बढ़ोतरी, करियर में मिलेगी सफलता
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।