Shiv Ji Ke Upay : शिव पुराण के अनुसार शिव जी की इच्छा से ही इस संपूर्ण सृष्टि की रचना ब्रह्मा जी ने की है।और इसका पालन भगवान विष्णु कर रहे हैं। इसलिए शिवजी की पूजा से बड़ी-बड़ी परेशानियां दूर हो जाती हैं।सोमवार शिव जी की पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन माना जाता है।
आइए जानते है इन उपायों के बारे में :
- शादी में आ रही रूकावट को करें दूर :
अगर किसी व्यक्ति की शादी में रूकावट आ रही है तो शिवलिंग पर केसर वाला दूध चढ़ाएं माता और साथ ही पार्वती की पूजा अर्चना करें।
- होगी बुरी समस्या दूर :
मछलियों को आटे की गोलियां खिलाये। और इस दौरान ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। यह उपाय सोमवार से शुरू करें और इसके बाद रोज करें इससे बुरा समय दूर होने की आशा बढ़ती है।
- मिलती है शिव जी की कृपा :
21 बेल पत्रों पर चंदन से ओम नमः शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं इससे शिवजी की कृपा मिलती है।
- होंगी परेशानियां खत्म:
शिव जी के वाहन नंदी को हरा चारा खिलाएं।इससे जीवन में सुख समृद्धि बनी रहेगी और परेशानियां समाप्त होती हैं।
- आत्मा की शांति के लिए :
अपने इच्छा के अनुसार गरीबों को भोजन कराए।इससे आपके घर में कभी अन्ना की कमी नहीं होती और साथ ही पितरों की आत्मा को शांति भाई मिलती है।
- शनि दोष होगा दूर :
तांबे के लोटे में पानी लेकर काला तेल मिलाएं। और शिवलिंग पर चढ़ाएं। साथ ही ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। इससे शनि के दोष दूर होते हैं।
- आमदनी के बनेंगे योग :
घर में पारद शिवलिंग लेकर आए और रोज शिवलिंग की पूजा करें।इससे आपकी आमदनी बढ़ने के योग बन सकते हैं।
- संतान प्राप्ति के लिए :
आटे से 11 शिवलिंग बनाएं 11 बार इनका जलाभिषेक करें।इस उपाय से संतान प्राप्ति के योग बढ़ते हैं। शिवलिंग पर शुद्ध घी चढ़ाएं फिर जल चढ़ाएं।इससे संतान संबंधी परेशानियां दूर होती हैं।भगवान शिव का जलाभिषेक करें और साथ ही ओम नमः शिवाय मंत्र जाप करें।शाम को शिव मंदिर में 11 घी के दीपक जलाएं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें