
Shukra Gochar in Virgo Horoscope: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र की गिनती शुभ ग्रह के रूप में की जाती है. शुक्र देव जब कभी भी राशि परिवर्तन करते हैं तो उसका असर सभी राशियों पर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक, शुक्र देव 25 अगस्त को कन्या राशि में गोचर करने जा रहे हैं. चूंकि, कन्या बुध ग्रह की राशि है और शुक्र और बुध में मित्रता का भाव रहता है. ऐसे में शुक्र ग्रह का कन्या राशि में गोचर करना वृषभ समेत चार राशियों के लिए अत्यंत खास है. आइए जानते हैं कि शुक्र का गोचर किन राशियों के जीवन में खास आर्थिक उन्नति कराएगा.
वृषभ राशि
शुक्र के गोचर से कन्या राशि वालों का भाग्योदय होगा. शुक्र ग्रह के शुभ प्रभाव से करियर में जबरदस्त उन्नति होगी. कार्यस्थल पर कार्यों की प्रशंसा की जाएगी. अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. कारोबार करने वालों के लिए शुक्र गोचर की अवधि बेहद लाभकारी साबित होगी. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. घर-परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा.
कर्क राशि
कर्क राशि से संबधित जातकों के लिए शुक्र गोचर बहुत हद तक लाभकारी रहने वाला है. शुक्र देव की कृपा से करियर में जबरदस्त तरक्की मिलेगी. नौकरीपेशा जातकों के लिए शुक्र गोचर का समय बेहद अनुकूल रहेगा. बिजनेस मे जमकर आर्थिक उन्नति होगी. अचानक धन लाभ का योग बनेगा. धन बचत करने में कामयाब होंगे.
कन्या राशि
शुक्र का गोचर आपकी राशि में ही होगा. ऐसे में शुक्र-गोचर की अवधि आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं होगी. दांपत्य जीवन में अपार खुशियां नजर आएंगी. इसके अलावा व्यापार करने वालों को इस दौरान खूब मुनाफा प्राप्त होगा. धन कमाने के कई नए साधन नजर आएंगे. लव लाइफ शानदार रहेगी. पार्टनर का भरपूर साथ और मदद मिलेगी. धन के निवेश से लाभ होगा.
वृश्चिक राशि
शुक्र का यह वृश्चिक राशि से जुड़े लोगों के लिए भी खास है. शुक्र गोचर के दौरान कई प्रकार से आधिक लाभ होगा. अविवाहित जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है. अचानक धन लाभ होगा. ऐश्वर्य में वृद्धि होगी. वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहेगी. जिनकी शादी नहीं हुई और विवाह योग्य हैं, उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों को कई अच्छी खबर मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: 2025 में शनि के नियंत्रण में रहेंगी ये रााशियां, साढ़ेसाती से इन्हें मिलेगी मुक्ति, शुरू होंगे अच्छे दिन
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।