5 दिन बाद अचानक चमकेगी इन राशियों की किस्मत, सूर्य के तुला राशि में गोचर से होगा खूब लाभ

Surya Gochar 2024 in Tula: ग्रहों के राजा सूर्य देव 17 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इस राशि में बुध देव पहले से मौजूद हैं. वैदिक ज्योतिष में सूर्य के गोचर को खास महत्व दिया गया है. सूर्य को पिता, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और अधिकार इत्यादि का कारक माना गया है. ऐसे में सूर्य के तुला राशि में प्रवेश करने से कुछ राशियों को विशेष लाभ प्राप्त होगी. आइए जानते हैं कि सूर्य के इस गोचर से अगले 30 दिन किन राशियों को जबरदस्त फायदा होने वाला है.

वृषभ राशि

इस राशि के लिए सूर्य का गोचर उत्तम रहने वाला है. गोचर की अवधि में कार्यों में खूब सफलता मिलेगी. सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. कार्यशैली में सुधार होगा. 30 दिन व्यापार के लिए खास रहने वाला है. बिजनेस में अच्छी सफलता मिलने के योग हैं. निवेश का लाभ मिलेगा. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा.

मिथुन राशि

सूर्य-गोचर की अवधि में मिथुन राशि वालों की खुशियों में वृद्धि होगी. जीवन में चल रही समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं. व्यापार करने वालों को निवेश से अच्छा लाभ मिलेगा. संतान की उन्नति से खुशी मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को इस दौरान अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. आर्थिक स्थिति में गजब का सुधार नजर आएगा. आकस्मिक रूप से धन लाभ हो सकता है.

तुला राशि

सूर्य का गोचर इस राशि के लिए धन लाभ लेकर आ रहा है. धन में काफी वृद्धि होगी. साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. इस दौरान सेहत अच्छी रहेगी. सामाजिक सम्मान प्राप्त होगी. नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते है जिसके अच्छा-खासा लाभ होगा. परिवार के किसी सदस्य से अच्छा उपहार प्राप्त होगा. नौकरी करने वालों को कार्यस्थल पर प्रशंसा मिलेगी.

धनु राशि

सूर्य के राशि परिवर्तन से धन राशि वालों का आत्मविश्वास मजबूत होगा. नौकरीपेशा जातक बड़े निर्णय ले पाएंगे. इस दौरान कोई बड़ी इच्छा पूरी होगी. जो काम लंबे समय से अटका हुआ था वह पूरा होगा. परिवार में किसी सदस्य को सरकारी नौकरी लग सकती है. घर-परिवार में खुशहाली रहेगी. कुल मिलाकर सूर्य-गोचर की अवधि लाभकारी साबित होगी.

कुंभ राशि

कुंभ राशि से जुड़े ऐसा जातक को व्यापार कर रहे हैं, उन्हें अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा. धन अर्जित करने में सफल होंगे. दान-पुण्य में धन खर्च कर सकते हैं. सूर्य गोचर की अवधि में कोई शुभ कार्य कर सकते हैं. छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे. जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. सेहत से जुड़ी बड़ी चिंता दूर होगी.

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles