Surya Gochar 2024: ग्रहों के राजा सूर्य 16 नवंबर को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. ये इस दिन शाम 7 बजकर 41 मिनट पर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे और इस स्थिति में 15 दिसंबर की रात 10 बजकर 18 मिनट तक रहेंगे. इसके बाद सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसा में नवंबर महीने में होने वाला सूर्य का यह गोचर पांच राशियों के लिए अत्यंत शुभ फलदायी साबित होगा. चलिए जानते हैं कि सूर्य का यह गोचर किन राशियों के लिए तरक्की और सुख-समृद्धि लेकर आने वाला है.
वृषभ राशि
सूर्य का यह राशि परिवर्तन वृषभ राशि के लिए शुभ है. गोचर की अवधि में इस राशि से संबंधित जातकों को नौकरी और व्यापार में खूब तरक्की मिलेगी. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का भरपूर प्यार और सहयोग प्राप्त होगा. इस दौरान आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी. कारोबार में आर्थिक उन्नति के प्रबल योग बनेंगे. छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. कार्यस्थल पर मेहनत के अनुकूल फल मिलेगा. ऐश्वर्य में वृद्धि होगी.
कर्क राशि
कर्क राशि के लिए सूर्य का यह गोचर आर्थिक दृष्टिकोण से लाभकारी है. नौकरी की तलाश में जुटे लोगों को अच्छा ऑफर मिलेगा. अच्छी नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. गोचर की अवधि में आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. अटका हुआ धन वापस मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में तरक्की होगी. व्यापार में निवेश से लाभ होगा. घर में खुशहाली रहेगी. सरकारी नौकरी करने वालों का प्रमोशन हो सकता है.
मकर राशि
मकर राशि वालों का दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. परिवार के साथ खुशनुमा पल बिताएंगे. कारोबार में आर्थिक उन्नति होगी. नौकरीपेशा जातकों को अच्छा ऑफर मिल सकता है. नौकरी में प्रमोशन की स्थिति बनेगी. परिवार में पिता या किसी बड़े सदस्य का बड़ा सहयोग प्राप्त होगा. सूर्य-गोचर के दौरान अटके हुए काम सफलतापूर्वक बनेंगे. समाज में मान-सम्मान और यश मिलेगा.
वृश्चिक राशि
चूंकि, सूर्य का गोचर इसी राशि में होने वाला है. ऐसे में सूर्य गोचर की अवधि में वृश्चिक राशि के जातकों को विशेष लाभ प्राप्त होगा. किसी साथी के सहयोग से अच्छी नौकरी लग सकती है. आर्थिक स्थिति में गजब का सुधार होगा. सेहत से जुड़ी दिक्कतें दूर होंगी. सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. कारोबार में आर्थिक स्थिति पहले से सुदृढ़ होगी. कार्यस्थल पर मेहनत का पूरा-पूरा लाभ मिलेगा.
कुंभ राशि
सूर्य का गोचर कुंभ राशि के जातकों के लिए अनुकूल है. इस दौरान व्यापार में जबरदस्त लाभ देखने को मिलेगा. जो छात्र सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें खुशखबरी मिलेगी. धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. प्रॉपर्टी के कार्यों से अच्छा-खास लाभ होगा. नौकरी की तलाश करने वालों को इस दौरान अच्छा अवसर मिल सकता है. विदेश यात्रा का योग बनेगा, जो कि आर्थिक दृष्टिकोण से लाभकारी सिद्ध होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.